Site icon

Sultanpur News: शहर में बनाई जाएगी चटोरी गली, लगेंगी दुकानें

sultanpur e radio india

Sultanpur News: शहरी क्षेत्र में एक चटोरी गली विकसित की जाएगी। इसमें कई चाट की दुकानें लगाई जाएंगी। मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के तहत नगरपालिका ने प्रशासन की सहमति पर इसका प्रस्ताव नगर विकास विभाग को भेज दिया है।

नगर विकास विभाग से योजना की स्वीकृति के बाद धनराशि जारी होने से शहर में नगर पालिका की ओर से चटोरी गली (फूड स्ट्रीट हब) बनाने के लिए मोहल्ले व भूमि का चयन किया जाएगा। चटोरी गली के लिए पालिका की ओर से दुकानें बनवाई जाएंगी। इसके बाद उसका टेंडर से आवंटन किया जाएगा। टेंडर पाने वाले लोग गली में चाट के विभिन्न प्रकार की दुकानें स्थापित कर सकेंगे। दुकानें स्थापित होने से शहरी के साथ ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को भी शहर में विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट चाट का आनंद मिल सकेगा।

योजना से नगर पालिका की आय में भी इजाफा होगा। इसे देखते हुए प्रशासन ने कार्ययोजना की मंजूरी दे दी है। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व व नोडल अधिकारी नगर निकाय एस. सुधाकरन ने बताया कि योजना के तहत कादीपुर व दोस्तपुर नगर पंचायतें भी अपने क्षेत्रों में फूड स्ट्रीट हब को विकसित कर सकती हैं। इसके लिए दोनों नगर पंचायतों का भी चयन नगर विकास विभाग की ओर से किया गया है। इसके साथ ही अन्य कार्य भी कराए जाएंगे।

Exit mobile version