Site icon

कोरोना के एक्टिव मामले 9 लाख से कम, 24 घंटे में 1.70 लाख लोग हुए रिकवर

88289004

नई दिल्ली। भारत में कोरोना के नए मामलों में लागातर गिरावट देखी जा रही थी। हालांकि, बीते दिनों की तुलना में आज फिर इजाफा हुआ है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते दिनों की तुलना में करीब चार हजार अधिक केस सामने आए हैं।

कल जो आंकड़े जारी किए गए थे, उसमें 67,597 नए मामलों की पुष्टि की गई थी। वहीं, केंद्र सरकार ने आज कहा है कि बीते 24 घंटे में 71,365 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 4.5 प्रतिशत के करीब है। आपको बता दें कि कल 15,71,726 सैंपल की जांच की गई थी। भारत में इसके साथ ही अब कुल 8,92,828 एक्टिव केस हैं। बीते 24 घंटे में 1.72 लाख मरीजों ने कोरोना को मात दी है। अब तक देश में 4,10,12,869 लोग इस महामारी से उबर चुके हैं। वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 170.87 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।

देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के पार और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,107 नये मामले सामने आये, 57 और मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,107 नये मामले सामने आये और महामारी से 57 और लोगों की मौत हुई। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 78,16,243 पर पहुंच गई जबकि मृतकों की संख्या 1,43,155 हो गई है। राज्य में महामारी से 16,035 और लोग स्वस्थ हुए जिससे ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 75,73,069 हो गई है। राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 96,069 हैं। राज्य में सोमवार को 6,436 नये मामले दर्ज किये गये थे और 24 लोगों की मौत हुई थी।

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,114 नये मामले सामने आये

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,114 नये मामले सामने आये और महामारी से 12 और लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को साझा किये गये आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। विभाग के बुलेटिन के अनुसार संक्रमण दर गिरकर 2.28 प्रतिशत रही। राष्ट्रीय राजधानी में मामलों की कुल संख्या बढ़कर 18,46,198 हो गई, जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 26,010 पर पहुंच गई। इसके अनुसार एक दिन पहले की गई कोविड-19 जांच की संख्या 48,792 है। गत 13 जनवरी को मामलों की संख्या 28,867 के रिकॉर्ड उच्च स्तर को छूने के बाद दिल्ली में दैनिक मामलों की संख्या में गिरावट आई है।

Exit mobile version