Corona image virus 10

Corona in India Today: घट रहे मामले, बढ़ रही रिकवरी

0 minutes, 2 seconds Read

Corona in India Today: देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण की रफ्तार कम होने के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान 2.22 लाख से अधिक नये मामले सामने आये हैं और 4,454 लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है।

इस दौरान संक्रमित होने वाले लोगों की तुलना में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रही जिससे रिकवरी दर बढ़कर 88.69 फीसदी हो गई।
इस बीच पिछले 24 घंटों के दौरान नौ लाख 42 हजार 722 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 19 करोड़ 60 लाख 51 हजार 962 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

Corona in India Today: स्वास्थ्य मंंत्री ने क्या कहा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 2,22,315 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 67 लाख 52 हजार 447 हो गया। इस अवधि में तीन लाख दो हजार 544 मरीज स्वस्थ हुए हैं और देश में अब तक 2,37,28,011 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं और जिससे रिकवरी दर 88.69 फीसदी हो गई है। इस दौरान सक्रिय मामले 84,683 कम होकर 27 लाख 20 हजार 716 हो गये हैं।

इसी दौरान 4,454 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,03,720 हो गयी है। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 10.17 फीसदी पर आ गयी है, वहीं मृत्युदर बढ़कर 1.14 फीसदी हो गयी है।

महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 3825 कम होकर 351005 हो गये हैं। इस दौरान राज्य में 29177 और मरीजों के ठीक हाेने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 5140272 हो गयी है जबकि 1320 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 88620 हो गया है।

केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 11684 घटकर 277973 रह गये तथा 37316 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 2062635 हो गयी है जबकि 188 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 7358 हो गयी है।

author

Pratima Shukla

प्रतिमा शुक्ला डिजिटल पत्रकार हैं, पत्रकारिता में पीजी के साथ दो वर्षों का अनुभव है। पूर्व में लखनऊ से दैनिक समाचारपत्र में कार्य कर चुकी हैं। अब ई-रेडियो इंडिया में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहीं हैं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com