GettyImages 12911820761
Close up of Covid-19 vaccine - vials and syringe. Glass bottles on a reflective surface

कोरोना वैक्सीन की 1.49 करोड़ खुराक उपलब्ध: स्वास्थ्य मंत्रालय

0 minutes, 0 seconds Read

नयी दिल्ली। देश के विभिन्न राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस टीके की 1.49 करोड़ खुराक अभी भी उपलब्ध हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी।

मंत्रालय ने बताया कि अभी तक केंद्र ने वैक्सीन की 24 करोड़ (24,60,80,900) खुराक राज्यों को दी हैं। आज सुबह तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक इनमें से अपव्यय सहित 23,11,69,251 का इस्तेमाल किया गया है।

मंत्रालय ने कहा,“ राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत भारत सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मुफ्त में कोविड के टीके उपलब्ध कराकर उनका समर्थन कर रही है। इसके अलावा, केंद्र सरकार राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को टीकों की सीधी खरीद की सुविधा भी प्रदान कर रही है। टीकाकरण, परीक्षण, ट्रैक, उपचार और कोविड की रोकथाम के लिए उचित व्यवहार के साथ-साथ महामारी की रोकथाम और प्रबंधन भारत सरकार की व्यापक रणनीति का एक अभिन्न स्तंभ है।”

उल्लेखनीय है कि देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 1,00,636 नए मामले सामने आए हैं, जो गत 61 दिनों में सबसे कम हैं। देश में इस संक्रमण से अब तक 2,89,09,975 लोग प्रभावित हुए हैं।

author

Pratima Shukla

प्रतिमा शुक्ला डिजिटल पत्रकार हैं, पत्रकारिता में पीजी के साथ दो वर्षों का अनुभव है। पूर्व में लखनऊ से दैनिक समाचारपत्र में कार्य कर चुकी हैं। अब ई-रेडियो इंडिया में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहीं हैं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com