बिहार

संस्कृति हमारी भावनाओं एवं पहचान का आधार है: प्रो. संजय कुमार श्रीवास्तव

मोतिहारी। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी, बिहार के चाणक्य परिसर स्थित राजकुमार शुक्ल सभागार में हिंदी विभाग की ओर से दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी ‘भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में भाषा, साहित्य और संस्कृति’ का शुभारंभ बुधवार को किया गया।
संगोष्ठी में उद्धाटन सत्र की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने कहा कि राष्ट्रवाद हमारी भावनाओं एवं पहचान पर निर्भर करती है। औपनिवेशिकता के प्रतिकार के रूप में यह आता है। इस प्रतिउत्तर का आधार भारत की संस्कृति थी। संस्कृति के माध्यम से आंदोलन को जन-जन तक ले जाने में सहूलियत हुई। भारत में सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की समानांतर धारा चलती रही । स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान हिंदी प्रस्कृत होती रही, भाषा ने भी अपने को बड़ी लड़ाई के लिए तैयार किया। साहित्य के माध्यम से ब्रिटिश सत्ता पर तीक्ष्ण कटाक्ष किया गया।

सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग से पधारे आचार्य प्रो. वशिष्ठ नारायण त्रिपाठी ने कहा की भाषा अभिव्यक्ति का माध्यम है। भाषा संस्कृति की संवाहिका होती है। भाषा से हम उसकी संस्कृति को जान सकते है। 1857 की क्रांति ने जनमानस को यह प्रेरणा दिया कि देश के लिए कुछ करना चाहिए। जनमानस को सांस्कृतिक रूप से ही जागृत करके हम राजनीतिक लड़ाई को जीत सकते हैं।

मुख्य वक्ता के रूप में गोरखपुर से पधारे आचार्य प्रो. नित्यानंद श्रीवास्तव ने कहा कि औपनिवेशिक सत्ता ने भारत का 200 वर्षों तक अनुसंधान किया जिससे वह यहां की संस्कृति को जीत सके। भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन की लड़ाई नब्बे वर्षों की नहीं है बल्कि यह आज भी भाषा के स्तर पर जारी है।

सत्र में भाषा एवं मानविकी संकाय के अधिष्ठाता एवं गाँधी भवन परिसर के निदेशक प्रो. प्रसून दत्त सिंह ने कहा कि इस प्रकार की संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य नए तरंगों को प्रस्फुटित करना है। भारतीय स्वतंत्रता का आंदोलन इसलिए भी अनूठा रहा कि इसमें संस्कृति सदैव विद्यमान रही और इसके ही दम पर हम लोगों ने ब्रिटिश सत्ता को परास्त किया।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सभी मंचासीन अतिथियों को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।मंच का संचालन शोधार्थी सोनू ठाकुर ने किया जबकि समारोह में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन हिंदी विभाग के सहायक आचार्य डाॅ. श्याम नंदन ने किया।

इस अवसर पर हिंदी विभाग की सहायक आचार्य डॉ. गरिमा तिवारी, डॉ. आशा मीणा, संस्कृत विभाग के सहायक आचार्य डॉ. बबलू पाल सहित नगर के अन्य महाविद्यालयों से आए सहायक आचार्य, शोधार्थी और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

संगोष्ठी के प्रथम तकनीकी सत्र की अध्यक्षता प्रो. नित्यानंद श्रीवास्तव ने किया। इस सत्र में प्रमुख वक्ता के रूप में काशी हिंदू विश्वविद्यालय में भारत अध्ययन केंद्र के फेलो डॉ. अमित कुमार पाण्डेय एवं बीएचयू में हिंदी विभाग के सहायक आचार्य डॉ. महेंद्र प्रसाद कुशवाहा ने अपने वक्तव्य को प्रस्तुत किया। वहीं एल.एन. डी.महाविद्यालय मोतिहारी में हिंदी विभाग की सहायक आचार्य डॉ. संतोष बिश्नोई ने अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया।
सत्र का संचालन शोधार्थी प्रतीक ओझा ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन सहायक आचार्य डॉ. गोविंद प्रसाद वर्मा ने किया।
दूसरे तकनीकी सत्र की अध्यक्षता प्रो. वशिष्ठ नारायण त्रिपाठी ने किया। इस सत्र में एल.एन.टी महाविद्यालय सहरसा में हिंदी विभाग के सहायक आचार्य डॉ. मयंक भार्गव ने अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया। इस सत्र में श्रीकृष्णा सिंह महिला महाविद्यालय मोतिहारी की सहायक आचार्य डॉ. अपर्णा एवं डॉ. कुमारी रंजना ने अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया।
सत्र का संचालन शोधार्थी मनीष ठाकुर ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन हिंदी विभाग की सहायक आचार्य डॉ. आशा मीणा ने किया।

Neha Singh

नेहा सिंह इंटर्न डिजिटल पत्रकार हैं। अनुभव की सीढ़ियां चढ़ने का प्रयत्न जारी है। ई-रेडियो इंडिया में वेबसाइट अपडेशन का काम कर रही हैं। कभी-कभी एंकरिंग में भी हाथ आजमाने से नहीं चूकतीं।

Share
Published by
Neha Singh

Recent Posts

यूक्रेन को उसके की शांति समझौता में नहीं बुलाया

एडिलेड। सऊदी अरब में अमेरिकी और रूसी अधिकारियों के बीच इस हफ्ते होने वाली महत्वपूर्ण…

2 days ago

भारत टेक्स 2025: ग्लोबल टेक्सटाइल कंपनियों के लिए भारत बना भरोसेमंद बाजार

नई दिल्ली। सरकार ने कहा है कि भारत के 5एफ विजन – फार्म (खेत) से…

4 days ago

भारत बनेगा परमाणु ऊर्जा का पावरहाउस: केंद्रीय मंत्री

नई दिल्ली। केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि ‘विकसित…

4 days ago

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़, 18 की मौत

नई दिल्ली। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा हो गया है। यहां महाकुंभ की…

4 days ago

KMC Cancer Hospital में कैंसर गोष्ठी आयोजित

KMC Cancer Hospital में अन्तर्राष्ट्रीय ओएमएफ डे के अवसर पर कैंसर गोष्ठी का आयोजन किया…

6 days ago

Aaj Ka Rashifal: जानें क्या लिखा है आज के राशिफल में

Aaj Ka Rashifal: आज के राशिफल में क्या कुछ लिखा है इसे जानने के लिये…

6 days ago

This website uses cookies.