- राय गढ़ पुलिस ने कोलकाता से 3 आरोपियों को धर दबोचा
- 6 राज्यों में शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 13.92 करोड़ की ठगी
कहते हैं कि मूर्खों के पास धन हो तो बुद्धिमान खाने के लिये नहीं तरसते…. यह कहानी आजकल चरितार्थ हो रही है उन लोगों से जो पढ़े-लिखे होने के बावजूद किसी के झांसे में फंस जाते हैं। अगर आप बेरोजगार हैं तो इस कहानी को सकारात्मक तरीके से समझकर कुछ ज्ञान अर्जित कर ही सकते हैं….
जी हां… छत्तीसगढ़ की राय गढ़ पुलिस ने कोलकाता से 3 शातिर आरोपियों को धर दबोचा. तीनों आरोपियों ने 6 राज्यों में शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 13.92 करोड़ रुपये की ठगी को अंजाम दिया। पूरा मामला तम नार थाना क्षेत्र का है। यहां ठग शेयर मार्केट में हाई रिटर्न देने का झांसा देकर पैसे ऐंठते थे। जांच में सामने आया कि आरोपियों ने छत्तीसगढ़ के अलावा तमिलनाडु, मुंबई, केरल, कोलकाता, असम में भी ठगी की कई वारदातों को अंजाम दिया. आरोपियों के पास से पुलिस को एसबीआई के 35 खाते, 7 फोन, 1 लैपटॉप, 3 एटीएम, 1 क्रेडिट-कार्ड और 78 लाख रुपये के चेक की फोटो कॉपी बरामद हुई।
एसपी दिव्यांग पटेल ने पूरे मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि रिटायर्ड कर्मचारी गोपाल कृष्ण शर्मा सावित्री नगर में रहते हैं। उनके व्हाट्सएप पर 6 जून 2024 को एक मैसेज आया। मैसेज में शेयर मार्केट में हाई रिटर्न देने वाले ग्रो ऐप को डाउनलोड करने को कहा गया। गोपाल ने ऐप डाउनलोड करने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाए। तब आरोपियों ने उसे बताया कि यह इंटरनेशनल अकाउंट है। उसी नंबर से गोपाल को एक लिंक भेजा गया। उन्होंने मोबाइल पर ऐप डाउनलोड कर लिया।
इसके बाद ऐप के माध्यम से 11 जून से 3 जुलाई 2024 तक कई खातों में रुपये ट्रांसफर कराए गए। 3 जुलाई को उसके पोर्टल में 5.94 करोड़ रुपये का रिटर्न दिखने लगा। जब गोपाल ने उसे निकालना चाहा तो रुपये ट्रांसफर नहीं हुए। गोपाल ने ठगों के वॉट्सऐप ग्रुप में मैसेज किया और बताया कि पैसे विड्रॉल नहीं हो रहे।
फिर तो गोपाल शर्मा को आरोपियों ने अपने चंगुल में फांस लिया। उससे 72 लाख रुपये पर्सनल इनकम टैक्स के रूप में जमा करवाए। फिर बार-बार गुमराह कर ठगों ने पीड़ित से करीब 1.12 करोड़ रुपये ठग लिए।
साइबर पुलिस ने जब मामला दर्ज आरोपियों के खिलाफ जांच शुरू की तो पता चला कि इनोवेटिव नाम के खाते में 33 लाख रुपये क्रेडिट हुए हैं जो गौर हरी मंडल का है। आरोपियों की पहचान पश्चिम बंगाल निवासी के रूप में हुई। तम नार पुलिस कई थानों के जवानों के साथ पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार के लिए निकली। पश्चिम बंगाल के राय चौधरी बागान वार्ड नं-6 निवासी गौर हरी मंडल, बलवान बारी निवासी मैदुल शेख, चंदन उर्फ बाबू कहार को गिरफ्तार किया।
एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है। कई अन्य आरोपियों के नाम भी सामने आ सकते हैं। उन्हें पकड़कर पूरे नेटवर्क का खुलासे किया जाएगा। आरोपियों ने छह राज्यों से करीब 14 करोड़ रुपये की ठगी की है।