Site icon

Sultanpur News: भट्ठा व्यवसायी व व्यापारी नेता पर जानलेवा हमला

Sultanpur

Sultanpur News: गोसाईंगंज / मोतिगरपुर (सुल्तानपुर)। गोसाईगंज थाना क्षेत्र के कारीबहार गांव में मंगलवार की सुबह पुरानी रंजिश में विपक्षियों ने ईंट भट्ठा व्यवसायी पर धारदार हथियार से हमला कर उन्हें लहूलुहान कर दिया। उन्हें मेडिकल कॉलेज से लखनऊ ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया गया।


वहीं, मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के मलवा गांव में सोमवार की रात व्यापारी नेता पर हमला कर लूटपाट का प्रयास किया गया। हमलावरों ने उनका वाहन क्षतिग्रस्त कर दिया गया। दोनों मामलों में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।


गोसाईगंज थाना क्षेत्र के कारीबहार गांव निवासी अक्कू उर्फ राजनारायण पांडेय ईंट भट्ठा व्यवसायी है। उनकी गांव के अभिषेक वर्मा से पुरानी रंजिश चल रही है। मंगलवार सुबह 10 बजे राजनारायण अपने शहर स्थित आवास से गांव बाइक से आ रहे थे। आरोप है कि वह जब गांव स्थित एक स्कूल के पास पहुंचे, तभी वहां पहले से घात लगाकर बैठे अभिषेक वर्मा, आजाद वर्मा, आदित्य वर्मा, पवन वर्मा, अमन वर्मा ने उनपर धारदार हथियार से हमला कर दिया। सिर पर चोट लगने से राजनारायण गंभीर रूप से घायल हो गए।


परिजन सीएचसी जयसिंहपुर ले गए। वहां से मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। हालत गंभीर होने से मेडिकल कॉलेज से उन्हें ट्राॅमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया। पुलिस ने भट्टा व्यवसायी के भाई अशोक पांडेय की तहरीर पर गांव के अभिषेक, आजाद, आदित्य, पवन, अमन और अज्ञात हमलावरों के खिलाफ जानलेवा हमले का केस दर्ज किया है। मामले में पुलिस ने कुछ आरोपितों को हिरासत में लिया है।


वहीं, मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मलवा पोस्ट पहाड़पुर सराय भीखमपुर निवासी मनीष सिंह उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलामंत्री हैं। आरोप है कि सोमवार रात वह कार से घर जा रहे थे। गांव में पहुंचते ही स्थानीय तीन-चार लोगों ने उन पर हमला कर कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। उनसे लूट का प्रयास किया गया। किसी तरह वह जान बचाकर भागे। इस मामले में थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि तीन नामजद समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Exit mobile version