तीन सौ फीट नीचे खाई में गिरने से अमरनाथ गुफा से लौट रहे बिहार के श्रद्धालु की मौत
श्रीनगर। पवित्र अमरनाथ गुफा से लौटते समय शुक्रवार देर रात बिहार के श्रद्धालु की मौत हो गई। वह कालीमाता के पास फिसल कर 300 फीट नीचे खाई में गिर गए थे। मृतक की पहचान बिहार के रोहतास जिला के तुम्बा गांव निवासी विजय कुमार शाह (50) के रूप में हुई है। इस दौरान एक महिला श्रद्धालु भी घायल हो गई।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एक श्रद्धालु विजय कुमार शाह एक अन्य श्रद्धालु ममता कुमारी के साथ पवित्र गुफा से लौटते समय कालीमाता के पास फिसल गए और 300 फीट नीचे गिर गए। घटना के तुरंत बाद माउंटेन रेस्क्यू टीम और भारतीय सेना ने संयुक्त रूप से बचाव अभियान शुरू किया। बचाव अभियान के दौरान दोनों घायलों को खाई से निकाल कर बरारी मार्ग आधार शिविर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां विजय कुमार को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि ममता कुमारी का अस्पताल में उपचार जारी है। विजय कुमार के शव को बालटाल आधार शिविर अस्पताल भेज दिया गया है।
Share this content: