Diabetic Retinopathy Treatment in Meerut: मेडिकल कालेज में शुरू होगा डायबिटिक रेटिनोपैथी क्लीनिक
Diabetic Retinopathy Treatment in Meerut: लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज में जल्द ही डायबिटिक रेटिनोपैथी क्लीनिक शुरू होगा। इसकी तैयारी शुरू हो गयी है। इसके लिये मेडिकल कालेज को बजट उपलब्ध कराया जाएगा। प्रदेश के आर्थिक बजट में इसकी घोषणा की गयी है। रेटिनोपैथी क्लीनिक खुलने से बड़ी संख्या में मेरठ और आसपास के इलाके के लोगों को उपचार की सुविधा मिलेगी।
गौरतलब है कि मेडिकल कालेज के पूर्व प्राचार्य और वर्तमान अपर निदेशक चिकित्सा एवं शिक्षा डाँ आरसी गुप्ता इसके लिए प्रयासरत थे। उन्होंने वित्त मंत्री सुरेश खन्ना से इसकी शिफारिश की थी। रेटिनोपैथी क्लीनिक खुलने पर शुगर ;डायबिटीजद्ध के मरीजों की आंखों की बीमारी रोकने के लिये स्क्रीनिंग और उपचार की सुविधा मिलेगी। क्लीनिक के लिये हाईटेक मशीन खरीदी जाएगी साथ ही एक रेटिना विशेषज्ञ चिकित्सक की तैनाती की जाएगी।
मेडिकल कालेज के प्राचार्य डाँ ज्ञानेन्द्र कुमार ने बताया बदलती जीवन शैली के कारण बड़ी संख्या में शुगर के शिकार हो रहे मरीजों के लिये बड़ी सौगात होगी। उन्होंने बताया इस साल इसकी शुरुआत हो जाएगी। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में लोग शुगर की चपेट में हैं। 10.15 प्रतिशत लोग प्री डायबिटिक स्थिति में हैं।
आमतौर पर शुगर की बीमारी के चलते पांच साल बाद रेटिना “आंख का पर्दा” पर असर पड़ना शुरू हो जाता है। उन्होंने बताया मेडिकल कालेज अस्पताल में हर महीने रेटिना से संबंधित बीमारी को लेकर 200 से 300 मरीज आते हैं। शुगर के मरीजों की आंखों की स्क्रीनिंग कर इलाज किया जाना बेहद जरूरी है। मेडिकल कालेज के नेत्र रोग विशेषज्ञ डाण् लोकेश कुमार ने बताया अनियमित जीवन शैली से कम उम्र में ही लोग डायबिटीज के शिकार हो जाते हैं।
डायबिटिक रेटिनोपैथी क्लीनिक में आंखों की बीमारी का इलाज किया जाता है। लम्बे समय तक डायबिटीज रहने से पीड़ित व्यक्ति के रेटिना, आंख का पर्दाद् प्रभावित होने का खतरा बना रहता है । इस बीमारी में रेटिना को रक्त पहुंचाने वाली बेहद पतली नसें क्षतिग्रस्त हो जाती हैं। समय पर इलाज कराने से अंधेपन के खतरे को काफी हद तक कम किया जा सकता है।
एडिलेड। सऊदी अरब में अमेरिकी और रूसी अधिकारियों के बीच इस हफ्ते होने वाली महत्वपूर्ण…
नई दिल्ली। सरकार ने कहा है कि भारत के 5एफ विजन – फार्म (खेत) से…
नई दिल्ली। केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि ‘विकसित…
नई दिल्ली। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा हो गया है। यहां महाकुंभ की…
KMC Cancer Hospital में अन्तर्राष्ट्रीय ओएमएफ डे के अवसर पर कैंसर गोष्ठी का आयोजन किया…
Aaj Ka Rashifal: आज के राशिफल में क्या कुछ लिखा है इसे जानने के लिये…
This website uses cookies.