सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरधना मेरठ में आयोजित हुआ विधिक जागरूकता कार्यक्रम
संविधान में प्रदत्त अधिकारो व कर्तव्यो की महिलाओ को दी जानकारी-सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
शोभित विश्वविद्यालय में आयोजित हुआ विधिक सेवा दिवस
- संवाददाता, मेरठ
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अन्जू काम्बोज ने बताया कि आज आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रभारी जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेरठ श्री फूलचन्द पटेल के मार्गदर्शन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरधना मेरठ में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को अवगत कराया गया कि 09 नवम्बर 1987 को विधिक सेवा अधिनियम बनाया गया जिसके अन्तर्गत प्रत्येक वर्ष 09 नवम्बर विधिक सेवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। वर्तमान समय में महिलायें किसी भी स्तर पर पुरूषो से कम नही है तथा प्रत्येक क्षेत्र में महिलायें पुरूषो से आगे निकल रही है इसलिए महिलाओं का सम्मान करना चाहियें। कार्यक्रम में भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त महिला अधिकारो के बारे में भी बताया गया।
उन्होने बताया कि कार्यक्रम में उपस्थित आशा बहुओं को आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में घर-घर जाकर आम जनता को जागरूक किये जाने हेतु निर्देशित किया गया और कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की विधिक सहायता की आवश्यकता है तो वह किसी भी कार्यदिवस में उपस्थित होकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेरठ द्वारा निःशुल्क विधिक सहायता प्राप्त कर सकता है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेरठ द्वारा आम जनता को जागरूक किये जाने हेतु विशेष अभियान चलाया गया है इसका आम जनता लाभ उठा सकती है तथा सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का भी लाभ प्राप्त कर सकती है।
उन्होने बताया कि शोभित विश्वविद्यालय मोदीपुरम मेरठ के विधि विभाग द्वारा विधिक सेवा दिवस का आयोजन किया गया जिसमें कि विधि छात्रों को विधिक सेवा दिवस के महत्व के बारे में भी बताया गया तथा सम्मानित भी किया गया। उन्होने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेरठ द्वारा दिनांक 08 नवम्बर 2021 से दिनांक 14 नवम्बर 2021 तक विधिक सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है जिसमें कि घर-घर जाकर आम जनता को विधिक रूप से जागरूक किया जा रहा है।
उपरोक्त कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरधना के कार्यालय अधीक्षक डा0 अमित कुमार त्यागी तथा जिला समन्वक श्री हरपाल सिहं द्वारा अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया। इस अवसर पर कार्यालय अधीक्षक डा0 अमित कुमार त्यागी, जिला समन्वक श्री हरपाल सिहं आदि उपस्थित रहे।