Site icon

गुरुवार के दिन भूलकर भी ना करें ये काम, वरना रूष्ट हो जायेंगे मां लक्ष्मी और बृहस्पति ग्रह 

Maa Lakshmi or Vishnu ji

सनातन धर्म में दिनों का विशेष महत्व होता है. सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित है. इसी तरह गुरुवार को जगत के पालनहार भगवान विष्णु की पूजा का विधान है. मान्यता है कि इस दिन व्रत रखकर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा से सभी समस्याएं दूर होती हैं. गुरुवार के दिन जिस तरह पूजा के अपने नियम हैं, उसी तरह कुछ काम को करनी मनाई भी होती है. माना जाता है कि गुरुवार को इन कामों को करने से मां लक्ष्मी और बृहस्पति ग्रह नाराज होते हैं, जिससे जीवन में समस्याओं का अंबार लग सकता है. अब सवाल है कि आखिर गुरुवार को किन कामों को नहीं करना चाहिए? जीवन में क्या पड़ सकता प्रभाव? 

गुरुवार दिन के आधिपत्य भगवान विष्णु और गुरु ग्रह हैं. इसलिए गुरुवार के दिन लोग व्रत रखते हैं और पूजन करते हैं, जिससे कि भगवान विष्णु और बृहस्पति का आशीर्वाद प्राप्त हो सके. लेकिन इसी के साथ शास्त्रों में गुरुवार के दिन कुछ कामों को करने की विशेष मनाही होती है. इन कामों को करने से कुंडली में गुरु ग्रह कमजोर हो जाते हैं और मां लक्ष्मी भी नाराज होती है।

किसी का अपमान न करें: गुरुवार को पिता, गुरु या किसी भी साधु-संत का अपमान नहीं करना चाहिए. दरअसल, ये सभी देवताओं के गुरु बृहस्पति का प्रतिनिधित्व करते हैं. इसलिए ऐसा करने से बृहस्पति नाराज होते हैं, जिससे कष्ट उठाने पड़ सकते हैं।

पैसे के लेन-देन से बचें: इस दिन पैसों के लेन-देन से बचना चाहिए. ऐसा करने वालों की कुंडली में गुरु कमजोर हो सकता है, जिससे आर्थिक संपन्नता जा सकती है. ऐसा करने से धन संबंधी परेशानियां बढ़ती हैं और आपकी तरक्की में बाधाएं पैदा होने लगती हैं।

बाल-नाखून न काटें: मान्यता है कि गुरुवार के दिन बाल और नाखून नहीं कटवाने से बचना चाहिए. ऐसा करने से सेहत बिगड़ती है और संतान सुख में बाधा उत्पन्न हो सकती है. साथ ही महिलाओं को इस दिन बाल में शैंपू-साबुन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

पोछा न लगाएं: गुरुवार के दिन घर में पोछा और जाले भी साफ नहीं करना चाहिए. माना जाता है कि, इस दिन कपड़े धोने, पोछा लगाने से कुंडली में गुरु की स्थिति पर बुरा असर पड़ता है. साथ ही मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं. स्थिति में शारीरिक और आर्थिक रूप से नुकसान हो सकता है।

केले के सेवन से बचें: ज्योतिषाचार्य की मानें तो गुरुवार के दिन केला नहीं खाना चाहिए. बता दें कि, गुरुवार को अगर आप बृहस्पति देव और भगवान विष्णु की पूजा करते हैं, तो केले का सेवन भूलकर भी नहीं करना चाहिए. इससे आपकी धन-संपत्ति को नुकसान हो सकता है।

Exit mobile version