Mrt 6 jpg

मेरठ में बोले डा. लक्ष्मीकांत बाजपेयी-पहले ही सत्र में उठाऊंगा हवाई उड़ान का मुद्दा

0 minutes, 1 second Read

मेरठ। राज्यसभा के नव निर्वाचित सदस्य डा. लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने मेरठ वासियों को भरोसा दिया कि हवाई उड़ान का मुददा पहले ही सत्र में उठेगा। नगर में इंफ्रास्ट्रक्चर विकास एवं जाम समेत कई विषयों पर होमवर्क कर लिया गया है। राज्यसभा सदस्य ने कहा कि उन्होंने सदन की नियमावली का अध्ययन कर लिया है। वो मेरठ के हर व्यक्ति के सभी मुददापरक मसलों में साथ हैं।


डा. बाजपेयी ने कहा कि कूड़ा निस्तारण, पर्यावरण संरक्षण, रिंग रोड निर्माण, नालों की सफाई एवं सीवेज निस्तारण समेत कई विषयों पर प्रभावी प्रयास होगा। कहा कि मेरठ को पश्चिम उप्र की राजधानी कहा जाता है। यह औद्योगिक शहर यूपी की उड़ान योजना में शामिल है, लेकिन जमीन की कमी व अन्य वजहों से इसमें विलंब हो रहा है, जिसे दूर करने का प्रयास होगा। उन्होंने रैपिड रेल, डेडीकेटेड फ्रेट कोरीडोर, गंगा एक्सप्रेस-वे एवं एवं आसपास से गुजरने वाले पांच हाइवे निर्माण को लेकर केंद्र एवं राज्य सरकार के प्रयासों की जमकर प्रशंसा की


किया गया जोरदार स्‍वागत
वहीं चिलचिलाती धूप में मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस-वे के काशी टोल प्लाजा पर गुरुवार दोपहर भाजपाइयों की भीड़ से भगवा सैलाब उमड़ रहा था। करीब साढ़े तीन बजे अचानक वाहनों का रेला प्लाजा पर पहुंच गया, जिसमें से उतरते ही राज्यसभा सदस्य डा. लक्ष्मीकांत बाजपेयी को कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से लाद दिया। डा. लक्ष्मीकांत जिंदाबाद…मोदी-योगी जिंदाबाद के नारों से एक्सप्रेस-वे गूंज उठा।


रिकार्ड भीड़ पर सबसे मिले बाजपेयी
प्रदेश की राजनीति में सबसे तेज तर्रार चेहरों में शुमार डा. लक्ष्मीकांत बाजपेयी 2016 में प्रदेश अध्यक्ष पद से मुक्त हुए, जिसके बाद भाजपा ने अब उन्हें राज्यसभा सदस्य बनाया है। निर्वाचित होने के बाद पहली बार मेरठ पहुंचे बाजपेयी के स्वागत में रिकार्ड भीड़ उमड़ी। ढोल नगाड़ों के साथ ही जबरदस्त आतिशबाजी की गई। 2012 में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने एवं 2014 लोस चुनाव में 80 में से 71 सीटें जिताने के बाद मेरठ आने पर भी उनका जोरदार स्वागत हुआ था।

author

Santram Pandey

पत्रकारिता के 40 बसंत पार कर चुके संतराम पांडे, पूर्णकालिक पत्रकार हैं और खाटी पत्रकारिता के जीवंत उदाहरण स्वरूप अंकुरित प्रतिभाओं को सहयोग प्रदान कर रहे हैं। वर्तमान में ई-रेडियो इंडिया के वरिष्ठ संपादक हैं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com