Site icon

डॉ. आरपी सिंह को बनाया गया यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का नया अध्यक्ष

WhatsApp Image 2024-10-09 at 1.53.37 PM

डॉ. रविंद्र प्रताप सिंह को 3 साल के लिए उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का नया अध्यक्ष बनाया गया है। इस पद पर पहले जेपीएस राठौर तैनात थे लेकिन प्रदेश सरकार में मंत्री बनने के बाद उन्होने यह पद छोड़ दिया था। उसके बाद शासन ने इस पद की अर्हताओं में बदलाव करते हुए तकनीकी योग्यता को अनिवार्य कर दिया था। आपको बता दें कि आरपी सिंह दिल्ली में केंद्रीय निर्माण विभाग में तैनात थे। डॉ. आरपी सिंह जौनपुर के रहने वाले है और मां तारा हॉस्पिटल के डॉ. राकेश सिंह सर्जन के बड़े भाई है।

वहीं डॉ. आरपी सिंह का 12 अक्टूबर शनिवार को गृह जनपद जौनपुर में आगमन होगा। सबसे पहले वह बिजेथुआ महावीरन में हनुमान जी का दर्शन करेंगे। उसके बाद सूरापुर में उनका भव्य स्वागत समारोह होगा। उनके निज निवास पर भी स्वागत की भव्य तैयारिया लोगों द्वारा की जा रही है उनके आगमन को लेकर लोगों में भारी उत्साह है।

Exit mobile version