Site icon

Dr SC Gupta Sultanpur हुए सेवानिवृत्ति

Dr SC Gupta Sultanpur हुए सेवानिवृत्ति

Dr SC Gupta Sultanpur हुए सेवानिवृत्ति

Dr SC Gupta Sultanpur: जिला चिकित्सालय के कामयाब फिजीशियन में शुमार किये जाने वाले डर. एससी गुप्ता मंगलवार को सेवानिवृत्ति हो गए। डाॅ.एससी गुप्ता को जिले के लोग कामयाब डाक्टरों में शुमार है, उन्हें जिद्दी, धुन का पक्का, और न-जाने किन किन नामों से लोग जानते है। कुल मिलाकर उन्हें एक सह्रदय और बेहतरीन डाक्टर के रूप में पहचान मिली थी, मरीजों से भी सिर्फ मतलब भर की बात करना पसंद करने वाले डाक्टर एससी गुप्ता अपनी पूरी नौकरी में कभी भी पद लोलुप नही रहे।

कई बार उन्हें उच्च पदों पर जाने का अवसर मिला, परंतु वो अपनी सादगी और अक्खड़पन के चलते उच्च पदों को पीछे छोड़ते हुए सिर्फ अपनी काबिलियत मरीजों के लिए समर्पित करते रहे। उनके सेवानिवृत्ति से जनपद के लोगों में मायूसी है, ऐसे कई मरीजों से बात करने पर पता चला कि जिन मरीजों को दिल्ली, लखनऊ और कई बड़े संस्थानों से इलाज में फायदा नहीं हुआ, मायूस होकर वापस आ गए।

उनके लिए डाॅ.एससी गुप्ता जिंदगी की कड़ी बन गए, शायद यही वजह है कि जनपद के बहुतायत लोगों ने डाॅ.एससी गुप्ता से उम्मीद लगाई है कि उनके द्वारा जिले में सप्ताह में चाहे एक दिन ही सही लेकिन समय दें, जिससे उन्हें डाॅ.एससी गुप्ता की सेवाएं मिलती रहे। ३१ मई को सेवानिवृत्ति हुए डाॅ.एससी गुप्ता का जिला चिकित्सालय में सादगी समारोह में मुख्य चिकित्साधिक्षक डाॅ.एससी कौशल ने कहाकि डाॅ. एससी गुप्ता बेहतरीन डाक्टर के साथ ही अच्छे व्यक्तित्व के धनी और मिलनसार तथा लोगों के दुःख को समझने वाले व्यक्ति है।

मरीजों से व्यवहार कठोर तो जरूर था, परंतु अपनी हिकमत से मरीजों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने की लालसा सदैव दिखाई देती थी। वरिष्ठ परामर्शदाता डाॅ.एसके गोयल ने डाॅ.गुप्ता को एक अच्छा सहयोगी और जिम्मेदारी का इमानदारी से निर्वाहन करने वाला डाक्टर बताया। प्रांतीय चिकित्सा सेवा के सचिव डाॅ.आरके मिश्रा ने डाॅ.एससी गुप्ता को कर्तव्यपरायण व्यक्ति बताया, फिजीशियन डाॅ.डीपी सिंह ने डाॅ.एससी गुप्ता को अच्छा चिकित्सक बताया। विदाई समारोह में जिला अस्पताल के तमाम डाक्टर और क्रमचारी मौजूद रहे। सभी ने डाक्टर एससी गुप्ता के अच्छे स्वास्थ्य और उज्जवल भविष्य की कामना की।

Exit mobile version