- संवाददाता, ई-रेडियो इंडिया
मेरठ। मेरठ में भाजपा नेताओं तक कोरोना के संक्रमण की आंच पहुंची तो पूरे जिले में एलर्ट जारी हो गया। योगी-मोदी रसोई को बंद कर दिया गया। विधायक, सांसद व अन्य पार्टियों के पदाधिकारियों ने खुद को एहतियातन क्वारंटाइन कर लिया। ऐसे में समाज के उन तबकों के मुश्किलें बढ़ गईं जिन्हें दो वक्त की रोटी इनके द्वारा मिल जाया करती थी।
सोना-चांदी व्यापार संघ ने दैनिक आधार पर सर्राफा बाजार में कार्य करने वाले श्रमिकों को लॉकडाउन के प्रथम फेज में नि:शुल्क भोजन की व्यवस्था कराई। लॉकडाउन के फेज दो में भी यह प्रक्रिया जारी लेकिन कोरोना संकट की गंभीरता को देखते हुये स्वर्णकार व्यापारियों ने इन श्रमिकों को पंद्रह दिन का एकमुश्त राशन देकर अपनी रसोईं को ठप कर दिया।
स्वर्णकार संत कुमार वर्मा ने अपने पदाधिकारियों के साथ बेहद लगन व मेहनत से इस पूरे कार्य को अंजाम दिया। राशन वितरण के बाद स्वर्णकार संघ के पदाधिकारियों ने ई-रेडियो इंडिया की पूरी टीम को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
कुल मिलाकर जनपद में कोरोना महामारी का खौफ बढ़ता ही जा रहा है, ऐसे में सवाल ये है कि उन गरीबों का क्या होगा जिन्हें एनजीओ, निजी संगठन व व्यापारिक संगठन मदद किया करते थे।