Site icon

पांच राज्यों में आठ जिलाधिकारियों , 12 पुलिस अधीक्षकों का तबादला

505hgpf_election-commission-press-conference_625x300_15_March_24

नयी दिल्ली- लोकसभा चुनाव से पहले मंगलवार को असम, बिहार, झारखंड, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में आठ जिलाधिकारियों और 12 पुलिस अधीक्षकों का तबादला कर दिया गया।चुनाव आयोग ने एक बयान में कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की अध्यक्षता में चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू के साथ एक बैठक के दौरान चुनाव आयोग द्वारा नियमित समीक्षा के हिस्से के रूप में यह निर्णय लिया गया।

निर्देश के तहत, सभी स्थानांतरित अधिकारियों को अपने निकटतम कनिष्ठ अधिकारी को प्रभार सौंपने के लिए कहा गया है और इन अधिकारियों को आम चुनाव 2024 के पूरा होने तक कोई चुनाव ड्यूटी नहीं सौंपी जाएगी।
बयान में कहा गया है कि संबंधित राज्य सरकारों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों के नामों का एक पैनल आयोग को भेजने का निर्देश दिया गया है।

Exit mobile version