1041814 20 jpg

व्हाट्सएप पर लिंक भेज बैंक खाता खाली किया

0 minutes, 0 seconds Read

प्रयागराज। एयरफोर्स स्टेशन परिसर में रहने वाली एक महिला को साइबर ठग ने व्हाट्स एप लिंक भेजकर बैंक खाता खाली कर दिया। पीड़िता तरुनिका ने पूरामुफ्ती थाने में साइबर अपराध का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस को बताया कि उसका कोरियर आने वाला था लेकिन देर होने पर कस्टमर केयर नंबर पर कॉल किया।

इस दौरान साइबर शातिर ने महिला को व्हाट्स एप पर एक लिंक भेजा और कहा कि यूपीआई की मदद से सिर्फ पांच रुपये ऑन लाइन जमा करना है। अगले दो घंटे में कोरियर पहुंच जाएगा। तरुनिका ने जैसे ही उस लिंक पर जाकर बैंक संबंधित जानकारी शेयर की उनके खाते से रुपये ट्रांसफर होने लगे।

कुछ ही देर में कुल 98 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिए गए। इसी तरह धूमनगंज के रहने वाले मो. जिलिश ने मुकदमा दर्ज कराया है कि वह एटीएम से रुपये निकलने गया था। एटीएम के अंदर मौजूद लड़कों ने मदद के नाम पर झांसा देकर पिन देख लिया और कार्ड भी बदल दिया। इसके बाद कई बार में उनके बैंक खाते से 45हजार रुपये निकाल लिया। पुलिस से सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों को पकड़ने की गुहार लगाई है।

author

Neha Singh

नेहा सिंह इंटर्न डिजिटल पत्रकार हैं। अनुभव की सीढ़ियां चढ़ने का प्रयत्न जारी है। ई-रेडियो इंडिया में वेबसाइट अपडेशन का काम कर रही हैं। कभी-कभी एंकरिंग में भी हाथ आजमाने से नहीं चूकतीं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com