eServiceMantra

Documentary

अगर आपके व्यवसाय, कम्पनी या #प्रोडक्ट की ब्राडिंग व #प्रमोशन अनुभवी टीम की देखरेख में #वीडियो, आर्टिकल व शानदार ग्राफिक्स द्वारा किया जाये तो आपको अपने लिये ग्राहक मिलेगें साथ ही आपके ब्रांड की लोगों के बीच में चर्चा होनी शुरू हो जायेगी।

साथियों, वीडियो और #आर्टिकल के माध्यम से अपने व्यापार को Eradio India के विज्ञापन पैकेज के साथ बढ़ायें। हम आपके लिये 24X7 काम करने को तैयार हैं। सोशल मीडिया को हैंडल करना हो या फिर आपके प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचाना, यह सब काम हमारी #एक्सपर्ट_टीम आपके लिये करेगी।

Social Media Promotion

अब आप अपने सोशल मीडिया पेजेस को मैनेज करने की झंझटों से भी मुक्ति पा सकते हैं, क्योंकि ई रेडियो इंडिया लाया है आपके लिए खास प्लान, जिसके तहत आपको मिलेगा आपके सोशल मीडिया पेज व एकाउंट को मजबूत करने का बेहतरीन ऑफर वह भी आपके बजट में।

इस ऑफर में आपको मिलेगा अकेजनली विशेष की प्लेटें। इसके अलावा कंटेंट के माध्यम से आप के पेज की क्वालिटी को बढ़ाने का अवसर। आपके फॉलोवर्स और सब्सक्राइबर्स को मेंटेन करने का अवसर।

Courses

क्योंकि हमने डिजाइन किया है आपके लिये खास कोर्स जिसमें हम आपको सिखायेंगे… QuarkXPress में अखबार का पेज बनाना, पेज को ठीक से सजाना, फोटो को पेज में सेट करना, समाचार को ऑन पेज एडिट करना, सबहेड- क्रॉसर- एंकर- पाइंटर और समाचार के प्रत्येक समीकरणों को ठीक से समझना….