IMG 20210605 WA0384

मदद ग्रुप और जलालाबाद पुलिस चौकी ने गरीबों को बांटा गया खाना

0 minutes, 2 seconds Read

नजीबाबाद । मदद ग्रुप और जलालाबाद पुलिस चौकी ने मिलकर आज जलालाबाद के जरूरत मंद  लोगों को खाने के पैकेट वितरित  किए । ज्ञात रहे मदद ग्रुप काफी समय से गरीब बेसहारा लोगों की आर्थिक मदद करते आ रहे हैं । मदद ग्रुप के फाउंडर इम्मी इमरान खान  वह आमिर सोहेल ने हमारे संवाददाता को बताया कि आज जलालाबाद पुलिस चौकी और मदद ग्रुप ने मिलकर तकरीबन 200 खाने के पैकेट गरीबों को बांटे । इमरान इम्मी ने आगे बोलते हुए कहा संसार में भूखे को खाना खिलाना ही सबसे बड़ा पुण्य का काम है ।

इमरान इम्मी ने कहा गरीबों को खाना खिलाकर और उनकी मदद करके बहुत सुकून मिलता है मदद ग्रुप के दूसरे  फाउंडर बहार आलम ने कहा कि हम लोग किसी भी सियासी पार्टी से ताल्लुक नहीं रखते हैं और ना ही भविष्य में हमारा किसी भी तरह का कोई चुनाव लड़ने का इरादा भी नहीं है ।  हम फकत अल्लाह की खुशनूदी के लिए  गरीब बेसहारा लोगों की जिस तरह भी हो जैसे भी हो जहां भी हो मगर करते चले आए हैं । और हमेशा करते रहेंगे गरीबों की मदद करके हम लोगों ने जो खुशी हासिल की है उसे लफ्जो में बयान नहीं किया जा सकता ।  ज्ञात रहे यह वही मदद ग्रुप है जिन्होंने पूरे लॉकडाउन में करोना के मरीजों की दिल खोल कर मदद की है और सबसे ज्यादा काम इस ग्रुप ने ऑक्सीजन के क्षेत्र में किया है ।  इस ग्रुप के लोगों को बिजनौर जिला और आसपास के क्षेत्रों में ऑक्सीजन मैन की उपाधि भी दी गई है । 

जिले भर में और उत्तराखंड के काफी बड़े इलाके मैं इस ग्रुप ने ऑक्सीजन मुहैया कराने में जीतोड़ मेहनत की है वह भी बेलौस और सिर्फ खिदमत के जज्बे को लेकर।  सबसे बड़ी बात यह है मदद ग्रुप वाले किसी भी तरह का चंदा इकट्ठा नहीं करते हैं यह सब लोग आपस में मिलकर ही ग्रुप वाले सारा इंतजाम अपने पैसे के बूते पर ही करते हैं  । ऑक्सीजन सिलेंडर के अलावा भी मदद ग्रुप ने गरीब लोगों को निशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध कराई है और अभी भी गरीब लोगों को मुफ्त में दवाई इलाज करा रहे हैं मदद ग्रुप के साथ   जलालाबाद चौकी से रिंकू कुमार वह मनोज कुमार  ने सहयोग किया । जलालाबाद नजीबाबाद और आसपास के क्षेत्र के नागरिक इस ग्रुप की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं

author

News Desk

आप अपनी खबरें न्यूज डेस्क को eradioindia@gmail.com पर भेज सकते हैं। खबरें भेजने के बाद आप हमें 9808899381 पर सूचित अवश्य कर दें।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com