अलेक्जेंडर स्कूल में हुआ गरबा महोत्सव

अलेक्जेंडर पब्लिक स्कूल में नवरात्रि के उपलक्ष्य में विद्यालय में गरबा-महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम विद्यालय के डायरेक्टर सचिन शर्मा के द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर मां दुर्गा की आरती कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम कि मुख्य अतिथि पूजा चौधरी (एस.आई) थाना नौचंदी मेरठ कार्यक्रम में उपस्थित रही। कार्यक्रम का शुभारंभ गीत व गरबा महोत्सव से शुरू किया गया।

कार्यक्रम में आए सभी बच्चों की माताओं एवं विद्यालय की शिक्षिकाओं ने अपनी रंग बिरंगी पोशाको से विद्यालय प्रांगण को गुजराती रंग में रंग दिया। विद्यालय में गरबा महोत्सव को रोचक बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिसमें मिस डांडिया, बेस्ट कॉस्ट्यूम, फेस ऑफ द इवनिंग, बेस्ट हेयर स्टाइल आदि प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर अभिभावकों ने रोचक पुरस्कार जीते। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ दिव्या भारद्वाज के द्वारा सभी विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया। इसके पश्चात सभी ने सूक्ष्म जलपान का भी आनंद लिया। गरबा महोत्सव की छठ देख मन अति हर्ष व उल्लास से भर गया। कार्यक्रम में आए सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों व शिक्षिकाओं ने कार्यक्रम की सराहना की।

विद्यालय के डायरेक्टर सचिन शर्मा ने बताया कि इस प्रकार के उत्सवों का आयोजन समय-समय पर होते रहना चाहिए जिसमें अपनी भारतीय संस्कृति झलकती हो। स्कूल के डायरेक्ट ने सभी को विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राची गुप्ता, संगीता शर्मा, सोनिका शर्मा, ज्योति शर्मा, अनीता शर्मा, सुनीता वर्मा, मीनाक्षी शर्मा, कोमल, स्नेहा आदि का सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉक्टर दिव्या भारद्वाज ने सभी का धन्यवाद किया।

Exit mobile version