पुलिस ने पकड़े हत्या के प्रयास के 2 हमलावर, अवैध असलहा बरामद

पुलिस ने पकड़े हत्या के प्रयास के 2 हमलावर, अवैध असलहा बरामद

गाज़ियाबाद। मुरादनगर थानाक्षेत्र की सहबिस्वा बस्ती में पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति के सिर में गोली मारकर जानलेवा हमला किए जाने का मामला प्रकाश में आया था। जिसके चलते पुलिस ने घायल व्यक्ति के परिवार की ओर से दी गई तहरीर के अनुसार दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर दिया था और आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए थे। जिसके बाद पुलिस ने अब दोनों आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया हैं और उनके पास से अवैध असलहा भी बरामद कर लिया हैं।

आपको बताते चलें कि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लॉकडाउन में बच्चों-बच्चों की लड़ाई को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था। जिसके चलते उस पुरानी रंजिश को लेकर आरोपियों ने पिंकू नामक व्यक्ति के उस समय गोली मार घायल कर दिया जब वह अपने प्लाट (घेर) पर पशुओं के मल को उठा रहा था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हमलावर तीन-चार लोग बताए जा रहे हैं, जिनमें एक महिला भी शामिल बताई जा रही हैं। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को रविवार रात्रि सहबिस्वा स्कूल के पास से मुखबिर की सूचना पर गिरफ़्तार कर लिया हैं। जिन्होंने, पुलिस को अपना नाम अरशद उर्फ़ छोटे पुत्र रियाजुद्दीन दूसरे ने जुबेर पुत्र यासीन निवासी थाना मुरादनगर गाज़ियाबाद बताया हैं। पुलिस ने इनके पास से वह असलहा एक तमंचा (32बोर) और एक कारतूस सहित एक खोखा भी बरामद कर लिया हैं।

थाना मुरादनगर प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि घायल पिंकू के भाई वादी गुड्डू पुत्र मुनेखा निवासी थाना मुरादनगर की ओर से तहरीर दी गई थी। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी और अब उन्हें गिरफ़्तार कर लिया हैं। वहीं, दूसरी तरफ खबर लिखने तक घायल पिंकू दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती हैं। जिसका इलाज चल रहा हैं जिसे खतरे से बाहर बताया जा रहा हैं।

पूरे देश में करें विज्ञापन सिर्फ 10 हजार में एक माह के लिये-

अगर आपके व्यवसाय, कम्पनी या #प्रोडक्ट की ब्राडिंग व #प्रमोशन अनुभवी टीम की देखरेख में #वीडियो, आर्टिकल व शानदार ग्राफिक्स द्वारा किया जाये तो आपको अपने लिये ग्राहक मिलेगें साथ ही आपके ब्रांड की लोगों के बीच में चर्चा होनी शुरू हो जायेगी।
साथियों, वीडियो और #आर्टिकल के माध्यम से अपने व्यापार को Eradio India के विज्ञापन पैकेज के साथ बढ़ायें। हम आपके लिये 24X7 काम करने को तैयार हैं। सोशल मीडिया को हैंडल करना हो या फिर आपके प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचाना, यह सब काम हमारी #एक्सपर्ट_टीम आपके लिये करेगी।

इस पैकेज में आपको इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा-

e service mantra profile Copy
image description
Exit mobile version