गाजियाबाद: पुलिस लाइन में किया गया रिक्रूट आरक्षियों का दीक्षांत समारोह

गाजियाबाद: पुलिस लाइन में किया गया रिक्रूट आरक्षियों का दीक्षांत समारोह

गाज़ियाबाद। पुलिस लाइन गाज़ियाबाद के परेड ग्राउण्ड में आरक्षी नागरिक पुलिस का दीक्षान्त समारोह भव्यता के साथ आयोजित किया गया हैं। दीक्षान्त समारोह परेड में इस जनपद को विभिन्न जनपदों से आधारभूत प्रशिक्षण के लिए आवंटित 122 रिक्रूट आरक्षियों में से जनपद अलीगढ-24, हाथरस-38, जालौन-1, कानपुरनगर-8, सहारनपुर-2, मुज़फ्फरनगर-1, मेरठ-1, बागपत-1, मैनपुरी से 9 तथा जनपद इटावा से 26 कुलमिलाकर 111 रिक्रूट आरक्षियों द्वारा इस संस्था में आगमन किया गया।

जिनका आधारभूत प्रशिक्षण गत् 28 अगस्त से प्रारम्भ हुआ हैं। वहीं, 1 रिक्रूट आरक्षी का सहायक अध्यापक पद पर चयन होने तथा 1 रिक्रूट आरक्षी लगातार अनुपस्थित होने के फलस्वरूप 109 रिक्रूट आरक्षियों द्वारा इस दीक्षान्त परेड में प्रतिभाग किया गया हैं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा परेड का मान प्रणाम ग्रहण किया गया हैं।

दीक्षान्त परेड के परेड कमाण्डर प्रथम रिक्रूट आरक्षी-3 विनय कुमार, परेड कमाण्डर द्वितीय रिक्रूट आरक्षी-2 रोबिन कुमार तथा परेड कमाण्डर तृतीय रिकूट आरक्षी 108 अनमोल सिंह नियुक्त थे। जिनकी कमाण्ड पर परेड द्वारा 47वीं वाहिनी पीएसी की बैण्ड यूनिट की धुन पर उच्चकोटि का मार्च पास्ट किया गया हैं।

मुख्य अतिथि द्वारा परेड के निरीक्षण के उपरान्त परेड को सम्बोधित किया गया तथा प्रशिक्षण पूर्ण कराने के लिए सम्बन्धित अधिकारीगणों एवं प्रशिक्षण स्टाफ को बधाई दी हैं। वहीं, सभी रिक्रूट आरक्षियों को कर्तव्य के प्रति ईमानदारी एवं सत्यनिष्ठा की शपथ ग्रहण करायी गयी हैं।

गाजियाबाद: पुलिस लाइन में किया गया रिक्रूट आरक्षियों का दीक्षांत समारोह
गाजियाबाद: पुलिस लाइन में किया गया रिक्रूट आरक्षियों का दीक्षांत समारोह

इस अवसर पर परेड ग्राउण्ड को उच्चकोटि का सजाया गया था। सलामी मंच के चारों ओर विभिन्न प्रकार की रंगोली बनायी गयी थी। सम्पूर्ण परेड ग्राउण्ड पर रंगीन कपडे के बैनरों एवं गुब्बारों से राष्ट्रीय ध्वज का प्रतीक ‘‘तिरंगा’’ प्रदर्शित किया गया था, जो परेड ग्राउण्ड की भव्यता को बढा रहे थे। दीक्षान्त परेड समारोह की सम्पूर्ण व्यवस्था ऊदल सिंह, प्रतिसार निरीक्षक गाज़ियाबाद के निकट पर्यवेक्षण में की गयी हैं।

इस अवसर पर डाॅ. ईरज राजा (पुलिस अधीक्षक ग्रामीण), निपुण अग्रवाल (पुलिस अधीक्षक नगर प्रथम), ज्ञानेन्द्र सिंह (पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय), रामानन्द कुशवाहा (पुलिस अधीक्षक यातायात/लाइन्स) एवम् समस्त क्षेत्राधिकारी गाज़ियाबाद, मुख्य अग्निशमन अधिकारी एवं सहायक रेडियो अधिकारी व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे हैं।

इस दीक्षान्त समारोह में आर.टी.सी के बाह्य एवम् अन्तः विषय की परीक्षा में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले रिक्रूट आरक्षियों को मुख्य अतिथि द्वारा मुमेन्टों एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कर पुरूस्कृत किया गया हैं। रिक्रूट आरक्षी 38 प्रमोद कुमार ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर आर.टी.सी में सर्वांग सर्वोत्तम स्थान प्राप्त किया हैं।

पूरे देश में करें विज्ञापन सिर्फ 10 हजार में एक माह के लिये-

अगर आपके व्यवसाय, कम्पनी या #प्रोडक्ट की ब्राडिंग व #प्रमोशन अनुभवी टीम की देखरेख में #वीडियो, आर्टिकल व शानदार ग्राफिक्स द्वारा किया जाये तो आपको अपने लिये ग्राहक मिलेगें साथ ही आपके ब्रांड की लोगों के बीच में चर्चा होनी शुरू हो जायेगी।
साथियों, वीडियो और #आर्टिकल के माध्यम से अपने व्यापार को Eradio India के विज्ञापन पैकेज के साथ बढ़ायें। हम आपके लिये 24X7 काम करने को तैयार हैं। सोशल मीडिया को हैंडल करना हो या फिर आपके प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचाना, यह सब काम हमारी #एक्सपर्ट_टीम आपके लिये करेगी।

इस पैकेज में आपको इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा-

पूरे देश में करें विज्ञापन सिर्फ 10 हजार में एक माह के लिये-

अगर आपके व्यवसाय, कम्पनी या #प्रोडक्ट की ब्राडिंग व #प्रमोशन अनुभवी टीम की देखरेख में #वीडियो, आर्टिकल व शानदार ग्राफिक्स द्वारा किया जाये तो आपको अपने लिये ग्राहक मिलेगें साथ ही आपके ब्रांड की लोगों के बीच में चर्चा होनी शुरू हो जायेगी।
साथियों, वीडियो और #आर्टिकल के माध्यम से अपने व्यापार को Eradio India के विज्ञापन पैकेज के साथ बढ़ायें। हम आपके लिये 24X7 काम करने को तैयार हैं। सोशल मीडिया को हैंडल करना हो या फिर आपके प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचाना, यह सब काम हमारी #एक्सपर्ट_टीम आपके लिये करेगी।

इस पैकेज में आपको इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा-

Exit mobile version