Site icon

History of 24 May in Hindi || 24 May Birthdays in History

today-in-history-aaj-ka-itihas

History of 24 May in Hindi || 24 May Birthdays in History: आपको इस कॉलम में रोजाना मिलेगा इतिहास के दिनों से सीख लेने का अवसर। इसलिए ई-रेडियो इंडिया को बुकमार्क करें या मोबाइल में एड शॉर्टकट टू होमस्क्रीन करें-

History of 24 May in Hindi: आज का इतिहास बहुत दु:खद भी है और रोचक भी। आज यानी 24 मई को बांग्लादेश में ऐसा विनाशकारी चक्रवाती तूफान आया था जिसने वहां के दस हजार से अधिक लोगों को अपनी चपेट में ले लिया था। इसकी तड़प पूरी दुनिया में सुनाई दी थी। खतरनाक मंजर कोई आज तक नहीं भूला है।

History of 24 May in Hindi के कालम में भारत की बात करें तो यहां पर मुस्लिम विश्वविद्यालय की स्थापना इसी दिन की गई थी और इसका नाम है अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय। 24 मई 1920 के दिन सर सैयद अहमद खान ने मुसलमानों को आधुनिक शिक्षा प्रदान करने की जरूरत को महसूस करते हुए 1877 में एक स्कूल की स्थापना की थी जो बाद में मुस्लिम एंग्लो ओरिएंटल कालेज बना (Muslim Anglo Oriental Collage)।

यही कॉलेज आगे जाकर 1920 में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) बना। यह आजादी के बाद देश के चार केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में से एक था। यह आजादी के बाद देश के चार केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में से एक था। इसके अलावा History of 24 May in Hindi की महत्वपूर्ण जानकारियां निम्न प्रकार से हैं-

24 मई को जन्मे प्रमुख व्यक्ति || 24 May Birthdays in History

24 मई को हुए निधन || 24 MAY DEATHS IN HISTORY

History of 24 May in Hindi || 24 May Birthdays in History का यह कॉलम आपको कैसा लगा एक बार हमें जरूर बताएं। हमें आपके जवाब और सुझााव को इंतजार रहेगा। हमारा ह्वाट्सएप नंबर 9808899381 है। आप हमें ई-मेल कर सकते हैं- eradioindia@gmail.com पर हमें अपनी प्रतिक्रिया भेजें।

Exit mobile version