जब तक सुल्तानपुर में हूं लोगों के लिए नेक काम करती रहूंगी: मेनका
सुलतानपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी ने आज सुल्तानपुर दौरे के तीसरे दिन लंभुआ विधानसभा क्षेत्र के गलैहिता, प्रतापपुर कमैंचा, परिगड़ा, सेमरी झालियावा, रजवाड़े रामपुर, सराय मंगापुर, चैरा बाबा, माली का पुरवा,गोपाल रायपुर, लोटिया शाहगढ़ कुटीवा, धरौली समेत दर्जनभर से अधिक ग्राम पंचायतों में जन चैपाल के माध्यम से जन शिकायतों का निस्तारण किया। श्रीमती गांधी ने जनचैपाल में केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि पात्र लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए प्रबुद्धजनों को आगे आना होगा।श्रीमती गांधी ने कहा कि उन्हें भ्रष्टाचार व दबंगई कदापि बर्दाश्त नहीं है। श्रीमती गांधी ने सभी जन चैपालों में ग्राम प्रधानों व बीडीसी से विधान परिषद के भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र प्रताप सिंह को वोट देने के लिए भी प्रचार-प्रसार किया। श्रीमती गांधी ने कहा मैं जब तक सुल्तानपुर में हूं लोगों के लिए नेक काम करती रहूंगी उन्होंने कहा अब तक मैंने 50 -60 हजार लोगों के काम किए हैं और आगे भी करूंगी। उन्होंने कहा मैं एक-एक के जिंदगी में खुशी लाना चाहती हूं। सांसद श्रीमती गांधी ने जन चैपालों में संसदीय क्षेत्र में कराए गए विभिन्न कार्यो की विस्तार से चर्चा की।उन्होंने कहा पॉलिटेक्निक लाना हो या नवोदय विद्यालय या लंभुआ में पोस्ट ऑफिस व फायर बिग्रेड स्थापित कराना हो, सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म ठीक कराना हो या इसौली विधानसभा में 9 करोड़ की लागत से सतहरी झील की सफाई व पुलों का निर्माण कराकर हजारों एकड़ जमीन को खेती योग्य बनाना हो यह सब काम जब भी आपने मुझ से मांगा मैंने कराया है।इसके पूर्व सांसद ने आज सुबह अपने आवास पर आयोजित जनता दर्शन के माध्यम से लगभग 200 लोगों की समस्याओं का निस्तारण करवाया। सांसद मेनका संजय गांधी ने कहा कि विकास की दृष्टि से योगी सरकार का दूसरी बार आना उत्तर प्रदेश के लिए शुभ संकेत है। श्रीमती गांधी ने जिले में 4 विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा की जीत पर पार्टी कार्यकर्ताओं व जनता के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि नई सरकार के गठन के बाद पुराने रुके हुए कार्यों की शीघ्रता से शुरुआत हो जानी चाहिए।श्रीमती गांधी ने भरोसा जताया कि चीनी मिल के जीर्णोद्धार के लिए साढ़े छः सौ करोड़ रूपए की मंजूरी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी थी। उस पर भी आगे काम बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए कौशल विकास योजना से प्रशिक्षित करने का कार्य शुरू किया जाएगा।इसके लिए वह केंद्र सरकार से मंजूरी दिलवाकर नए प्रशिक्षण केंद्रों को स्थापित करेंगी।