Site icon

गलती से टूट जाये करवा चौथ का व्रत तो करें ये उपाय

Karwa Chauth

करवा चौथ का पावन व्रत हर सुहागिन महिला के लिए महत्वपूर्ण होता है। इस दिन विवाहित महिलाएं पति की लंबी आयु, अच्छे स्वास्थ्य और खुशहाल वैवाहिक जीवन की कामना करते हुए निर्जला व्रत रखती हैं। हर साल करवा चौथ का व्रत कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है। पंचांग के अनुसार, इस साल यह व्रत रविवार 20 अक्तूबर 2024 को रखा जाएगा। इस दिन पूजा के लिए शाम 5 बजकर 46 मिनट से 7 बजकर 09 मिनट का तक शुभ मुहूर्त रहेगा। वहीं इस दिन चंद्रोदय का समय 7 बजकर 54 मिनट रहेगा।

करवा चौथ के दिन सुहागिन महिलाएं व्रत रखकर सोलह श्रृंगार करती हैं और करवा माता की पूजा करती हैं। वहीं पूरे दिन निर्जला उपवास रखने के बाद रात में चंद्रोदय होने पर चंद्रमा को अर्घ्य दिया जाता है। इस दौरान महिलाएं छलनी से अपने पति को देखती हैं। इसके बाद पति अपने हाथों से पत्नी को पानी पिलाता है और इसी के साथ महिलाएं अपना व्रत खोलती हैं।

करवा चौथ के व्रत की शुरुआत से पहले सरगी की परंपरा है। सूर्योदय से पहले सरगी करने के बाद चांद निकलने तक व्रत का संकल्प लिया जाता है, जिसके बाद कुछ भी खाना-पीना वर्जित होता है। यदि इस दौरान गलती से भी कुछ खा-पी लिया जाए तो इससे व्रत खंडित हो जाता है। लेकिन अगर आपसे गलती से व्रत टूट जाए तो आप इसके लिए कुछ उपाय कर सकती हैं, जिससे व्रत टूटने का बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है।

अगर आप व्रत के दौरान गलती से पानी भी पी लेती हैं तो व्रत टूट जाता है। अगर गलती से व्रत के दौरान ऐसा हो जाए तो घबराने की जरूरत नहीं हैं। शास्त्रों में कुछ नियम बताए गए हैं, जो जाने-अनजाने में हुई गलतियों को सुधार सकते हैं। ऐसे में अगर करवा चौथ पर गलती से व्रत टूट जाए तो आप इस नियम का पालन कर सकती हैं।

गलती से टूट जाये व्रत तो क्या करें?

यदि आज किसी कारण आपका करवा चौथ का व्रत खंडित हो जाए तो आप सबसे पहले अपने स्नान करके स्वच्छ वस्त्र धारण करें और अपने मन को शांत रखें. तन और मन से पवित्र होने के बाद करवा माता का ध्यान करते हुए अपनी भूल के लिए माफी मांंगते हुए अपने सुखी दांपत्य जीवन के लिए आशीर्वाद मांगें।

करवा चौथ के दिन सिर्फ करवा माता ही नहीं बल्कि औढरदानी शिव, शक्ति स्वरूपा माता पार्वती, शुभ और लाभ के देवता भगवान गणेश और सभी संकटों से बचाने वाले भगवान कार्तिकेय की पूजा का विधान है. ऐसे में करवा माता की पूजा और प्रार्थना के बाद शिव परिवार के सामने भी अपनी गलती का पश्चाताप करें।

सनातन पंरपरा में जीवन से जुड़े तमाम तरह के दोषों को दूर करने के लिए दान को उत्तम उपाय बताया गया है. ऐसे में यदि आज करवा चौथ व्रत किसी कारणवश टूट जाए तो आप बिल्कुल भी न घबराएं और स्नान-ध्यान करने के बाद किसी सुहागिन महिला को अपनी क्षमता के अनुसार श्रृंगार का सामान दान करना चाहिए।

यदि आपका किसी कारणवश व्रत खंडित हो जाए. मसलन आप भूलवश पानी पी लें या फिर कुछ खा लें तो बिल्कुल परेशान न हों और अपने ऊपर बताए गये उपायों को करते हुए अपने व्रत को जारी रखें और शाम के समय पूरे विधि-विधान से चंद्र देवता की पूजा करें तथा उन्हें अर्घ्य दें. साथ ही साथ आप चंद्र देवता अपनी इस गलती के लिए माफी मांगे. इसके बाद रुद्राक्ष की माला से चंद्र मंत्र और शिव मंत्र का कम से कम एक-एक माला जप जरूर करें. मान्यता है कि सच्चे मन से इस उपाय और जप को करने पर चंद्र देवता मन, व्रत और जीवन के दोष को दूर करते हैं तो वहीं भगवान शिव सुख-सौभाग्य का वरदान प्रदान करते हैं।

Exit mobile version