उत्तर प्रदेश

सुल्तानपुर में नकल वाली प्राइमरी की परीक्षा

कक्ष निरीक्षक के बिना हो रही परीक्षाएं, सामूहिक नकल करते बच्चे
मोबाइल में व्यस्त शिक्षक
सुलतानपुर। दो सालों के बाद अब प्राइमरी स्कूलों में परीक्षाएं हो रही हैं। आलम यह है कि शिक्षक बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं। सरकारी स्कूलों में परीक्षा के दौरान स्थिति यह है कि कही कक्ष निरीक्षक के बिना परीक्षा हो रही। किसी जगह अगर शिक्षक हैं तो वो मोबाइल आदि में व्यस्त हैं। बच्चे भी जमकर नकल कर रहे। कही-कही तो बच्चे परीक्षा के समय स्कूल या स्कूल के बाहर खेतों में खेलते दिखाई दिए।
बिना कक्ष निरीक्षक चल रही परीक्षाएं
जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के कई स्कूलों में भी पड़ताल किया गया। इसमें कंपोजिट विद्यालय शाहपुर लपटा में कुल 212 छात्र परीक्षा दे रहे हैं। गुरुवार को दूसरी पाली में कक्षा 2 से कक्षा 8 के बच्चों की अंग्रेजी विषय की परीक्षा चल रही थी। कक्षा 8 में प्रियंका सिंह बतौर कक्ष निरीक्षक उपस्थित थी, जबकि कक्षा 6 और 7 में छात्र बिना कक्ष निरीक्षक परीक्षा देते मिले। दूसरे छोर पर स्थित कक्षा 2 और 3 के छात्रों की संयुक्त परीक्षा कक्ष में अरविंद कुमार शर्मा कक्ष निरीक्षक की भूमिका में मिले। वहीं कक्षा 4 व 5 में छात्र फर्श पर बिना कक्ष निरीक्षक के परीक्षा देते मिले। प्रधानाध्यापक इरशाद अली परिसर मॉनिटरिंग करते मिले। उन्होंने बताया कि विद्यालय में प्रधानाध्यापक सहित कुल 6 शिक्षक व एक शिक्षामित्र की नियुक्ति है। जिसमें से उनके आलावा सहायक प्रियंका सिंह व अरविंद शर्मा विद्यालय में उपस्थित है। सहायक अध्यापक मुज्जन अली व शिक्षामित्र मंजू त्रिपाठी बीआरसी पर चल रही ट्रेनिंग में गये है। सहायक अध्यापक सौमित्र कुमार सिंह छुट्टी पर है। जबकि सहायक अध्यापिका संगीता बंसल बोर्ड परीक्षा की ड्यूटी पर गई हैं।
कई स्थानो पर ट्रेनिंग में गए थे शिक्षक
कंपोजिट विद्यालय छेदुवारी का भी यही हाल रहा। प्रधानाध्याक खेताऊ यादव बोर्ड परीक्षा की ड्यूटी में थे। सहायक अध्यापिका नीलम यादव व पुष्पा वर्मा बीआरसी पर एफएलएन की ट्रेनिंग पर गई थी। विद्यालय में 444 छात्रों के सापेक्ष परीक्षा दे रहे 373 छात्रों (प्राथमिक के 138 व उच्च प्राथमिक के 235) की परीक्षा 5 शिक्षकों के जिम्मे दिखी। सहायक अध्यापक अरुण दूबे, सत्येंद्र प्रताप सिंह, सुनीता सिंह व राघवेंद्र शुक्ल के साथ अनुदेशक सुभाषचंद्र अलग-2 कक्षाओं में परीक्षा लेते मिले। जबकि दो कक्षाओं में छात्र बिना कक्ष निरीक्षक के परीक्षा देते मिले।
कमरो और परिसर से बाहर खेत में खेलते मिले बच्चे
उधर लंभुआ तहसील क्षेत्र में पड़ताल में अव्यवस्थाएं पाई गई हैं। दूसरी पाली में बरसड़ा प्रा. वि. में प्रधानाध्यापिका सुमन, सुनीता देवी, कमलापति ने पेपर व उत्तर पुस्तिका बांटकर परीक्षा कराई। यहां 90 छात्र है। सकवा द्वितीय स्कूल मे एक बजे परीक्षा देने के बजाय बच्चे कमरो और परिसर से बाहर खेत में खेलते मिले। स्कूल में एकमात्र शिक्षामित्र सीता देवी मौजूद रही यहां 56 छात्र हैं। प्रधानाध्यापक रवि श्रीवास्तव, अखिलेश मिश्रा, आशीष सिह और सीमा विश्वकर्मा सभी नदारद थे। त्रिलोकचंद्रपुर प्रा वि में एक ही कक्ष में अध्यापक अरशद और पूर्णिमा सिह बैठकर बाते कर रहे तथा इसी कक्ष में कक्षा तीन-चार व पांच की मानक विहीन परीक्षा कराई जा रही थी।
जमीन पर लोटकर नकल कर रहे थे छात्र
भरथीपुर प्रा वि में भी कक्षा तीन चार पांच के छात्र एक दूसरे की कापी देखकर जमीन पर लोटकर नकल कर रहे थे। शिक्षामित्र श्यामकली मोबाइल मे बिजी थी तथा प्रधानाध्यापिका गीता वर्मा एक दो के छात्रो के साथ अलग कमरे में बैठी रही।

Santram Pandey

पत्रकारिता के 40 बसंत पार कर चुके संतराम पांडे, पूर्णकालिक पत्रकार हैं और खाटी पत्रकारिता के जीवंत उदाहरण स्वरूप अंकुरित प्रतिभाओं को सहयोग प्रदान कर रहे हैं। वर्तमान में ई-रेडियो इंडिया के वरिष्ठ संपादक हैं।

Share
Published by
Santram Pandey

Recent Posts

यूक्रेन को उसके की शांति समझौता में नहीं बुलाया

एडिलेड। सऊदी अरब में अमेरिकी और रूसी अधिकारियों के बीच इस हफ्ते होने वाली महत्वपूर्ण…

1 day ago

भारत टेक्स 2025: ग्लोबल टेक्सटाइल कंपनियों के लिए भारत बना भरोसेमंद बाजार

नई दिल्ली। सरकार ने कहा है कि भारत के 5एफ विजन – फार्म (खेत) से…

4 days ago

भारत बनेगा परमाणु ऊर्जा का पावरहाउस: केंद्रीय मंत्री

नई दिल्ली। केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि ‘विकसित…

4 days ago

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़, 18 की मौत

नई दिल्ली। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा हो गया है। यहां महाकुंभ की…

4 days ago

KMC Cancer Hospital में कैंसर गोष्ठी आयोजित

KMC Cancer Hospital में अन्तर्राष्ट्रीय ओएमएफ डे के अवसर पर कैंसर गोष्ठी का आयोजन किया…

5 days ago

Aaj Ka Rashifal: जानें क्या लिखा है आज के राशिफल में

Aaj Ka Rashifal: आज के राशिफल में क्या कुछ लिखा है इसे जानने के लिये…

6 days ago

This website uses cookies.