2021 92021091008584916521 0 news large 21

इमरान खान:उग्रवाद से मुकाबले के लिए किए गए उपायों की समीक्षा की

0 minutes, 3 seconds Read
  • इस्लामाबाद, एजेंसी

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बृहस्पतिवार को देश में आतंकवाद और उग्रवाद का मुकाबला करने के लिए उठाए गए विभिन्न उपायों की समीक्षा को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।

राष्ट्रीय कार्य योजना की शीर्ष समिति की बैठक में विदेश, रक्षा, वित्त, आंतरिक और सूचना मंत्रियों के अलावा थल सेनाध्यक्ष, खुफिया एजेंसी प्रमुख, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, प्रांतों के मुख्यमंत्रियों और अन्य वरिष्ठ सैन्य और असैन्य अधिकारियों ने भाग लिया।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, बैठक में राष्ट्रीय कार्य योजना के विभिन्न घटकों पर अब तक हुई प्रगति की समीक्षा की गई, जिसे 2014 के पेशावर स्कूल हमले के बाद आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए लागू किया गया था।

बैठक में काबुल पर तालिबान के नियंत्रण और पाकिस्तान के लिए इसके संभावित प्रभावों के मद्देनजर विशेष रूप से पड़ोसी अफगानिस्तान की स्थिति में नवीनतम घटनाओं पर चर्चा की गई।

यान के अनुसार, समिति ने संशोधित राष्ट्रीय कार्य योजना के अल्पकालिक, मध्यम और दीर्घकालिक लक्ष्यों की समीक्षा की और संघ, प्रांतों और कानून-प्रवर्तन एजेंसियों सहित सभी हितधारकों की भूमिका और जिम्मेदारियों पर विचार-विमर्श किया।

author

Neha Singh

नेहा सिंह इंटर्न डिजिटल पत्रकार हैं। अनुभव की सीढ़ियां चढ़ने का प्रयत्न जारी है। ई-रेडियो इंडिया में वेबसाइट अपडेशन का काम कर रही हैं। कभी-कभी एंकरिंग में भी हाथ आजमाने से नहीं चूकतीं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com