पूर्वी लद्दाख में चीनी सैनिक को भारतीय जवानों ने बनाया बंदी

पूर्वी लद्दाख में चीनी सैनिक को भारतीय जवानों ने बनाया बंदी

author
0 minutes, 0 seconds Read

नई दिल्ली। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि 8 जनवरी की तड़के पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग झील के दक्षिण में एक क्षेत्र से भारतीय सैनिकों ने एक चीनी सैनिक को पकड़ लिया है।

उन्होंने कहा कि पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के सैनिक ने वास्तविक नियंत्रण रेखा के भारतीय क्षेत्र आ गया था इस दौरान वहां तैनात भारतीय सैनिकों ने उन्हें हिरासत में ले लिया था।

गौरतलब है कि यह वाक्य उस वक्त हुआ है जब भारत और चीन के बीच लगातार तनाव बरकरार है और लद्दाख में हो रही सीमा विवाद को लेकर माहौल गर्म है।

पिछले दिनों, दोनों देशों के बीच बढ़ै गतिरोध के बीच सैनिकों की तैनाती कर दी गई थी वहीं अब चीनी सैनिक का भारतीय सैनिकों द्वारा हिरासत में लिया जाना यह बताता है कि चीन के मंसूबे कतई ठीक नहीं है और वह हरछठ भारत की घेराबंदी करने में लगा।

सूत्रों ने कहा कि पीएलए सिपाही को निर्धारित प्रक्रियाओं और परिस्थितियों के अनुसार जांच की जा रही है, जिसके तहत उसने एलएसी पार की थी, उसकी जांच की जा रही है।

author

editor

पत्रकारिता में बेदाग 11 वर्षों का सफर करने वाले युवा पत्रकार त्रिनाथ मिश्र ई-रेडियो इंडिया के एडिटर हैं। उन्होंने समाज व शासन-प्रशासन के बीच मधुर संबंध स्थापित करने व मजबूती के साथ आवाज बुलंद करने के लिये ई-रेडियो इंडिया का गठन किया है।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com