मेरठ। इस्माइल नेशनल महिला पीजी कॉलेज मेरठ में तीन दिवसीय कार्यशाला में गणित विभाग द्वारा स्वयं पोर्टल पर शिक्षिकाओं एवं छात्राओं को विभिन्न विषयों सेे संबंधित चल रहे कोर्सों की जानकारी दी गई। कार्यशाला का शुभारंभ कॉलेज की प्राचार्य डॉ हुमा मसूद एवं संचालन गणित विभागाध्यक्षा डॉ सोनिया गुप्ता ने किया।
तीन दिवसीय कार्यशाला का उद्देश्य छात्राओं को केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए गए दुनिया के सबसे बड़े ऑनलाइन पोर्टल पर चल रहे, ऑनलाइन कोर्सेज की जानकारी देना एवं उसमें नामांकन कराकर उससे शिक्षा प्राप्त करना हैं। 10 फरवरी से प्रारंभ हुई कार्यशाला का समापन 12 फरवरी को होगा। अब-तक कार्यशाला में कॉलेज के समस्त विभागों की लगभग 200 से अधिक छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
इस्माइल नेशनल महिला पीजी एडेड कॉलेज स्वयं पोर्टल के एक नेशनल कोऑर्डिनेटर एनपीटीईएल का मेरठ में प्रथम लोकल चैप्टर है। स्वयं पोर्टल के बारे में डॉ सोनिया गुप्ता ने बताया कि विभिन्न कोर्सों के लिए सरकार द्वारा ऑनलाइन कोर्सेज को करने का पोर्टल हैं। जिसके माध्यम से छात्राएं एवं शिक्षिकाएं घर से ही विभिन्न विषयों के ऑनलाइन कोर्स को ज्वाइन करके शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं और परीक्षा देकर प्रमाण पत्र भी प्राप्त कर सकते हैं।
इस कार्यशाला का उद्देश्य ऑनलाइन शिक्षा से ज्ञान वर्धन करना है। कार्यशाला में डॉ दीप्ति कौशिक, डॉ वंदना शर्मा, डॉ ममता सिंह, डॉ पारुल त्यागी, डॉ शिवाली अग्रवाल, डॉ सुधा गोयल, डॉ दीप्ति सक्सेना, डॉ रेनू अग्रवाल, मीना राजपूत आदि उपस्थित रहे।