WhatsApp Image 2022 07 01 at 5.22.11 PM 1 jpeg

Inner Wheel Club of Acense ने चलाया अनीमिया के खिलाफ महाअभियान

author
0 minutes, 9 seconds Read
  • ललित सैनी, मुरादाबाद

Inner Wheel Club of Acense इनर वील क्लब ओफ़ एसेन्स की नयीं अध्यक्ष रशिम दुग्गल जी ने इनर वील नववर्ष की मंगलवेल में डॉक्टर्ज़-डे के दिन मेगा प्रोजेक्ट की शुरुआत की जिसमें महिलाएं और किशोरियों में अनीमिया की कमी को पूरा करने के लिए 1 लाख Iron+ Folic Acid+ Zinc के कैप्सूल और दस हज़ार हाथ धोने के साबुन का अभियान चलाया है। क्लब ने इस की शुरुआत Methodist Girls Inter college से की।

सिद्ध हॉस्पिटल की डॉक्टर Nudrat Sabat ने शिक्षक़ों और छात्राओं क़ो अनीमिया से बचने के लिए जानकारी दीं और Iron के कप्सूल का सही सेवन करने का बताया। Inner Wheel Club of Acense सचिव मेघा गुप्ता ने बच्चों को हाथों को साफ़ रखने के फ़ायदे समझाए। डॉक्टर डे के दिन क्लब अध्यक्ष रशिम दुग्गल जी ने डॉक्टर Nudrat Sabat जीं और अन्य डॉक्टर्स को गिफ़्ट और बुके दें कर सम्मानित किया।

इस मेगा प्रोजेक्ट में रशिम दुग्गल जी के साथ पूर्व अध्यक्ष निधि अरोरा एसेन्स बोर्ड मेम्बर्ज़ मेघा गुप्ता, अंचल वधवा, रुचि सिंघल, नेहा कोठिवाल, मोना गुप्ता, सारिका खंडेलवाल, छवि अग्रवाल, चेतालि गुप्ता, वन्दना कपूर , जूही सिंघल, ऋचा अग्रवाल और ऊर्शरी कंसल मौजूद रही।

author

editor

पत्रकारिता में बेदाग 11 वर्षों का सफर करने वाले युवा पत्रकार त्रिनाथ मिश्र ई-रेडियो इंडिया के एडिटर हैं। उन्होंने समाज व शासन-प्रशासन के बीच मधुर संबंध स्थापित करने व मजबूती के साथ आवाज बुलंद करने के लिये ई-रेडियो इंडिया का गठन किया है।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com