- संवाददाता, ई-रेडियो इंडिया
जौनपुर। मां…. आपके जीवन का सबसे सुरक्षित, भरोसेमंद और प्रिय नाम होता है। मां के कर्जों को कोई जीवन की सांसे देकर भी नहीं चुका सकता… लेकिन जनपद जौनपुर में तो एक कलयुगी बेटे पर अपनी ही मां की हत्या कर देने का आरोप लगा है…
दरअसल नेवढिया थाना क्षेत्र के वृन्दावन गांव में उस वक्त तहलका सा मच गया जब एक एक मकान से दुर्गन्ध आने लगी। स्थानीय लोगों ने जांच-पड़ताल के बाद पुलिस को सुचित किया कि मकान के अंदर शायद कोई लाश रखी हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मकान के अंदर से वृद्ध महिला का शव को कब्जे में लिया।
……पुलिस की मानें तो प्रथम दृष्टा पुत्र ने ही मां की हत्या कर शव को घर में रखा था। पुलिस ने मृतक महिला के बेटे को हिरासत में ले कर मामला की जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।