Jivandhara Trust Mehrauli ने बच्चों में बांटे सेनेटरी पैड
Jivandhara Trust Mehrauli ने बच्चों में बांटे सेनेटरी पैड

सेनेटरी पैड्स से रोगमुक्त हो सकेंगी महिलाएं: अनीता शास्त्री

0 minutes, 7 seconds Read

Jivandhara Trust Mehrauli ने महिलाओं को सैनिटरी पैड्स का वितरण किया तथा उन्हें स्वच्छता और सफाई की अहमियत के बारे में बताया। जीवनधारा ट्रस्ट की संस्थापिका अनिता शास्त्री ने खास बातचीत में ई-रेडियो इंडिया से कहा कि, महिलाओं को जागरूक करने की बहुत जरूरत है। अब वह जमाना नहीं है जहां जब महिलाएं सैनिटरी पैड्स के उपयोग को लेकर शर्मिंदा हुआ करती थी या झिझक महसूस करतीं थी, अब महिलाएं इस तरीके के अभियान में काफी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती हैं।

Jivandhara Trust Mehrauli की संस्थापिका अनीता शास्त्री ने जानकारी देते हुए कहा कि सैनिटरी पैड्स के उपयोग से महिलाएं बहुत तरीके की बीमारियों व इंफेक्शन आदि से दूर रह सकती है तथा स्वच्छता और सफाई का ध्यान रख कर अपने परिवार में बच्चियों को भी जागरूक कर सकती हैं।

Jivandhara Trust Mehrauli ने बच्चों में बांटे सेनेटरी पैड
Jivandhara Trust Mehrauli ने बच्चों में बांटे सेनेटरी पैड

भारत में माहवारी को लेकर जागरुकता का अभाव है, जो स्वास्थ्य से संबंधित कई समस्याओं कारण बन सकता है। खासतौर से पिछड़े तबके की महिलाओं में इसे लेकर कई तरह की भ्रांतियां देखने को मिलती हैं। संभवतः यही वजह है कि वह सेनेटरी पैड नहीं खरीद पाती। लेकिन Jivandhara Trust Mehrauli अब उन महिलाओं के लिए वरदान बन चुकी है।

Jivandhara Trust Mehrauli दे रही जागरूकता का संदेश

किसी देश का विकास महिलाओं के विकास के समानुपाती होता है। महिलाओं की शिक्षा व स्वास्थ्य को लेकर जागरुकता देश के विकास के पैमाने होते हैं। समाज के रुढ़िवादी होने की कीमत अक्सर समाज के सबसे पिछड़े हिस्सों में से एक महिलाओं को चुकानी पड़ती है।

Jivandhara Trust Mehrauli के कार्यक्रम में अतिथियों ने कहा कि, पीरियड यानी माहवारी को लेकर हमारे समाज में अभी भी भ्रम है, ये एक ऐसा मुद्दा है जिसके बारे में आज भी हम खुल कर बात नहीं करते, जिसकी वजह से अक्सर ही महिलाओं को अनेक भयानक स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

डिजिटल दुनिया में अपनी उपस्थिति करें और भी मजबूत-

अगर आपके व्यवसाय, कम्पनी या #प्रोडक्ट की ब्राडिंग व #प्रमोशन अनुभवी टीम की देखरेख में #वीडियो, आर्टिकल व शानदार ग्राफिक्स द्वारा किया जाये तो आपको अपने लिये ग्राहक मिलेगें साथ ही आपके ब्रांड की लोगों के बीच में चर्चा होनी शुरू हो जायेगी।
साथियों, वीडियो और #आर्टिकल के माध्यम से अपने व्यापार को Eradio India के विज्ञापन पैकेज के साथ बढ़ायें। हम आपके लिये 24X7 काम करने को तैयार हैं। सोशल मीडिया को हैंडल करना हो या फिर आपके प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचाना, यह सब काम हमारी #एक्सपर्ट_टीम आपके लिये करेगी।

इस पैकेज में आपको इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा-

  • आपकी ब्रांड के प्रचार के लिए 2 वीडियो डॉक्यूमेंट्री।
  • 2 सोशल मीडिया एकाउंट बनाना व मेंटेन करना।
  • 8 ग्राफिक्स डिज़ाइन की शुभकामना व अन्य संदेश का विज्ञापन।
  • फेसबुक विज्ञापन और Google विज्ञापन, प्रबंधन।
  • नियमित प्रोफ़ाइल को मेंटेन करना।
  • नि:शुल्क ब्रांड लोगो डिजाइन (यदि आवश्यक होगा तो)।
  • परफेक्ट हैशटैग के साथ कंटेंट लिखना और प्रभावशाली पोस्टिंग।
  • कमेंट‍्स व लाइक्स काे मैंनेज करना।
  • www.eradioindia.com पर पब्लिश की जाने वाली न्यूज में आपका विज्ञापन नि:शुल्क दिया जायेगा।
  • अभी ह्वाट‍्सअप करें: 09458002343
  • ईमेल करें: eradioindia@gmail.com
eServiceMantraLogo copy

Acomplete Solution of your problem

author

News Desk

आप अपनी खबरें न्यूज डेस्क को eradioindia@gmail.com पर भेज सकते हैं। खबरें भेजने के बाद आप हमें 9808899381 पर सूचित अवश्य कर दें।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com