Site icon

संयुक्त व्यापार समिति ने टेंपू स्टैंड हटाने के लिए सौंपा ज्ञापन

Meerut mandap association ke log sp traffic se milne puche (3)

मेरठ। संयुक्त व्यापार समिति के पदाधिकारियों ने मेरठ की बेगम पुल टेंपो स्टैंड चौराहे के अस्थाई टेंपो स्टैंड को लेकर एसपी ट्रैफिक को ज्ञापन दिया। दोनों की मांग है कि सुबह-सुबह बेगमपुल चौराहे पर जाम की स्थिति बन जाती है जिसको लेकर आम जनता को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

साथ ही अस्थाई टेंपो स्टैंड को कहीं अलग बनाया जाए जिससे कि बेगम पुल मार्केट पर लोगों की समस्या कम हो सके और जाम से मुक्ति मिल सके व्यापार वहां पर भारी संख्या में टेंपो खड़े होते हैं उसी के चलते वहां से लोगों का निकलना दुश्वार हो जाता है।

साथ ही बेगमपुल चौराहे के समीप मेट्रो का कार्य भी चल रहा है जिसके चलते वहां पर निकलना असंभव होता है और वहीं पर भारी मात्रा में टैंपू भी खड़े रहते हैं जिसके चलते लोग नहीं निकल पाते हैं। व्यापारियों ने मांग की है कि जाम से निजात दिलाने के लिए प्रशासन को जरूरी कदम उठाने चाहिए ताकि लोगों को आने-जाने में समस्याओं का सामना न करना पड़े।

Exit mobile version