kabul airport

काबुल एयरपोर्ट: कतर से आई टीम ने दोबारा किया संचालित

0 minutes, 2 seconds Read
  • एजेंसी, दुबई

अमेरिकी सेना के अफगानिस्तान छोड़ने के बाद ठप हो गया काबुल स्थित हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट शनिवार को दोबारा संचालित हो गया। कतर से आई तकनीकी टीम ने अफगानिस्तान की राजधानी के इस एयरपोर्ट को विदेशों से आने वाली सहायता और घरेलू उड़ानों के संचालन के लिए दोबारा शुरू कर दिया।

कतर के अफगानिस्तान में राजदूत ने अल जजीरा चैनल के साथ बातचीत में इसकी पुष्टि की। अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, तकनीकी टीम ने एयरपोर्ट की हवाई पट्टी को पहुंचे नुकसान की मरम्मत स्थानीय अधिकारियों की मदद से की। इसके बाद एयरपोर्ट का संचालन शुरू कर दिया गया।

हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि खाने, दवाई आदि की मदद लेकर आ रहे विमानों के अलावा अन्य इंटरनेशनल फ्लाइटों का संचालन कब तक शुरू किया जाएगा।

    लेकिन एयरपोर्ट का संचालन शुरू होने के बाद अरियाना अफगान एयरलाइंस ने काबुल से तीन प्रमुख प्रांतों के बीच घरेलू उड़ानों का संचालन शुरू करने की घोषणा भी कर दी।

एयरलाइंस के फेसबुक पेज पर कहा गया कि काबुल से पश्चिमी अफगानिस्तान के हेरात शहर, उत्तर के मजार-ए-शरीफ शहर और दक्षिण के कंधार शहर के लिए उड़ान शुरू कर दी गई हैं।

author

Neha Singh

नेहा सिंह इंटर्न डिजिटल पत्रकार हैं। अनुभव की सीढ़ियां चढ़ने का प्रयत्न जारी है। ई-रेडियो इंडिया में वेबसाइट अपडेशन का काम कर रही हैं। कभी-कभी एंकरिंग में भी हाथ आजमाने से नहीं चूकतीं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com