Site icon

कानपुर हादसे के बाद ब्राह्मण-समाज ने किया हंगामा

12170

डीएम ऑफिस का घेराव कर, डीएम को बर्खास्त करने की मांग की

मेरठ। कानपुर में अतिक्रमण हटवाने पहुंची टीम के सामने मां-बेटी की जलकर मौत हो गई थी। इस मामले शासन द्वारा लेखपाल को सस्पेंड कर दिया गया था। प्रशासनिक अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होने पर ब्राह्मण समाज ने डीएम ऑफिस का घेराव किया। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा है।

सर्व ब्राह्मण संघर्ष समिति के लोगों ने कानपुर में हुई घटना को लेकर नाराजगी जताई और पैदल मार्च निकाला। हंगामा कर रहे कार्यकर्ताओं को पुलिसकर्मियों ने समझाने का प्रयास किया। लेकिन कार्यकर्ताओं ने पुलिस की एक नहीं सुनी। वे सीधे डीएम कार्यालय पहुंच गए। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा और डीएम कानपुर देहात को बर्खास्त करने की मांग की। ब्राह्मण समाज का कहना है कि कानपुर में मां बेटी को प्रशासनिक अधिकारियों ने जिंदा जला दिया।

उस समय पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। लेकिन किसी ने भी मां बेटी को बचाने का प्रयास नहीं किया। इस हत्या में शामिल लोगों पर कार्रवाई की जाए।प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार टीम अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची थी। प्रमिला दीक्षित और उनकी 30 वर्षीय बेटी नेहा दीक्षित ने खुद को आग लगा ली थी। जिस वजह से मां बेटी की मौके पर ही मौत हो गई थी।

डिजिटल दुनिया में अपनी उपस्थिति करें और भी मजबूत-

अगर आपके व्यवसाय, कम्पनी या #प्रोडक्ट की ब्राडिंग व #प्रमोशन अनुभवी टीम की देखरेख में #वीडियो, आर्टिकल व शानदार ग्राफिक्स द्वारा किया जाये तो आपको अपने लिये ग्राहक मिलेगें साथ ही आपके ब्रांड की लोगों के बीच में चर्चा होनी शुरू हो जायेगी।
साथियों, वीडियो और #आर्टिकल के माध्यम से अपने व्यापार को Eradio India के विज्ञापन पैकेज के साथ बढ़ायें। हम आपके लिये 24X7 काम करने को तैयार हैं। सोशल मीडिया को हैंडल करना हो या फिर आपके प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचाना, यह सब काम हमारी #एक्सपर्ट_टीम आपके लिये करेगी।

इस पैकेज में आपको इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा-

Acomplete Solution of your problem

Exit mobile version