- भूपेंद्र शर्मा, ई-रेडियो इंडिया
मेरठ। केडी फाउण्डेशन…. भारतीय संस्कृति को संजोते हुये समाज के निचले तबकों की सुध लेना ही बना एकमात्र मकसद। अस्तित्व में आने के चंद वर्षों के अन्तराल में ही केडी फाउण्डेशन अपना विशेष स्थान बना चुका है। अध्यक्ष अधिवक्ता हिना रस्तोगी के प्रयासों से समाज में तुलसी वितरण व पर्यावरण को बचाने के लिये कपड़ों के थैलों का वितरण करने में अव्वल मुकाम बनाने वाली केडी फाउण्डेशन लॉकडाउन के दौरान भी समाज को सेवा देने में जी जान से जुटी हुई है।
केडी फाउण्डेशन झुग्गी के बच्चों को नि:शुल्क पढ़ाने के लिये पाठशाला का आयोजन करती है जहां दर्जनों बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं, उनके दैनिक जीवन की आवश्यक वस्तुओं को भी फाउण्डेशन अपने मद से मुहैय्या कराता है। …तो आइये एकसाथ मिलकर लड़ें समाज को बेहतर बनाने की लड़ाई…. क्योंकि लड़ने के बगैर कुछ नहीं मिलता…. ब्यूरो रिपोर्ट ई रेडियो इंडिया मेरठ।
केडी फाउण्डेशन झुग्गी के बच्चों को नि:शुल्क पढ़ाने के लिये पाठशाला का आयोजन करती है जहां दर्जनों बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं, उनके दैनिक जीवन की आवश्यक वस्तुओं को भी फाउण्डेशन अपने मद से मुहैय्या कराता है। …तो आइये एकसाथ मिलकर लड़ें समाज को बेहतर बनाने की लड़ाई…. क्योंकि लड़ने के बगैर कुछ नहीं मिलता…. ब्यूरो रिपोर्ट ई रेडियो इंडिया मेरठ।
Send Your News to +919458002343 email to eradioindia@gmail.com for news publication to eradioindia.com