7 फरवरी को होने वाले केडीएफ सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के लिए अहम बैठक
7 फरवरी को होने वाले केडीएफ सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के लिए अहम बैठक

7 फरवरी को होने वाले केडीएफ सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के लिए अहम बैठक

2
0 minutes, 1 second Read
  • द गुरुकुलम इंटरनेशनल स्कूल बना केडीएफ सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का केंद्र

मेरठ। प्रसिद्ध पर्यावरण व सामाजिक संस्था ‘केडी(कांति देवी) फाउंडेशन(KDF) द्वारा लगातार तीसरे साल आयोजित होने वाले ‘सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता’ की तैयारी, रूपरेखा सहित सभी कार्यों को लेकर एक अति आवश्यक बैठक कार्यक्रम की संयोजक प्रिंसिपल रुचि अग्रवाल के आवास पर सम्पन्न हुई।

बैठक में अध्यक्ष एडवोकेट हिना, सचिव कवल जीत सिंह, संरक्षक डॉ. पूनम गुप्ता, शालिनी अग्रवाल, सह-सचिव मोना शर्मा, बीके रस्तोगी आदि उपस्थित रहे। बैठक की जानकारी देते हुए सचिव प्रिंसिपल कवल जीत सिंह ने बताया कि बैठक में जिला स्तरीय केडीएफ सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के लिए द गुरुकुलम इंटरनेशनल स्कूल, जी-ब्लॉक, शास्त्री नगर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

7 फरवरी को होने वाले केडीएफ सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के लिए अहम बैठक

पेपर 1 घन्टे का होगा और इसमें 60 प्रश्न आएंगे। बच्चों को अल्पाहार दिया जाएगा। अवार्ड समारोह 7 फरवरी को परीक्षा के 10 दिनों बाद किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन 5 फरवरी तक होगा। हर साल की तरह इस साल भी प्रतिभावान झुग्गियों के बच्चों को परीक्षा में शामिल किया जाएगा।

PUPSVM
image description
author

Pratima Shukla

प्रतिमा शुक्ला डिजिटल पत्रकार हैं, पत्रकारिता में पीजी के साथ दो वर्षों का अनुभव है। पूर्व में लखनऊ से दैनिक समाचारपत्र में कार्य कर चुकी हैं। अब ई-रेडियो इंडिया में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहीं हैं।

Similar Posts

2 Comments

  1. Kanti Devi Foundation #KDF के वार्षिकोत्सव में मची धूम - eRadioIndia says:

    […] Kanti Devi Foundation #KDF वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के स्वागत अध्यक्ष संजीव अग्रवाल सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान सभी अतिथियों ने केडीएफ सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में भाग लेने वाले केएल इंटरनेशनल दीवान पब्लिक स्कूल, सत्यकाम, द गुरुकुलम इंटरनेशनल, सोफिया, सेंट. थॉमस, बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर आदि से 100 से अधिक छात्र-छात्राओं को शील्ड, सर्टिफिकेट व प्लास्टिक फ्री इंडिया के लिए केडीएफ क्लॉथ बैग देकर सम्मानित किया। वहीं अतिथियों ने 10 महिलाओं को नारी शक्ति सम्मान, 5 पुलिस व डॉक्टर को कोरोना योद्धा सम्मान व 5 महिला पत्रकारों को महिला पत्रकार कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया। […]

Comments are closed.

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com