Khabarein Fatafat Uttar Pradesh 27 Feb 21।| Today Breaking News in Hindi 27 feb 21

Khabarein Fatafat Uttar Pradesh, Today Breaking News in Hindi

Khabarein Fatafat Uttar Pradesh 27 Feb 21।| Today Breaking News in Hindi 27 feb 21 || खबरें फटाफट उत्तर प्रदेश में देखिये प्रमुख खबरें एक साथ, एक जगह पर। ई-रेडियो इंडिया को एड शॉर्टकट टू होमस्क्रीन करें और पायें रोजाना की नि:शुल्क खबरें-

दिल्ली से लापता 9 साल की बच्ची की लाश खेत से मिली
दिल्ली के कल्याणपुरी से किडनैप की गई 9 साल की बच्ची ली लाश गाजियाबाद (Ghaziabad) के मोदी नगर से बरामद हुई है. यह मोदी नगर के भोजपुर गांव के खेत मे मिली है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक- 13 फरवरी को बच्ची अचानक लापता हुई थी।

BHU में खुले हॉस्टल, ऑफलाइन क्लासेज भी शुरू
BHU प्रशासन ने चरणबद्ध तरीके से ऑफलाइन मोड में क्लास शुरू करने का फैसला किया है. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी है. 22 फरवरी को जारी प्रेस रिलीज में यूनिवर्सिटी ने कहा है, विश्वविद्यालय को चरणबद्ध तरीके से खोलने के क्रम में अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए छात्रावास 17 फरवरी, 2021 से खोले गए व अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए हाईब्रिड (ऑफलाइन व ऑनलाइन) मोड में कक्षाएं आज से प्रारंभ हो गई हैं।

यूपी-13 हजार लोगों पर पुलिस की नजर, ग्राम प्रधान पद के दावेदारों से निकाला जाएगा कनेक्शन
पंचायत चुनाव को लेकर नेताओं की चौसर पर पुलिस ने सुरक्षा की गोटियां फिट करनी शुरू कर दी हैं। चुनाव को लेकर बरेली जोन के 13572 हिस्ट्रीशीटरों से बवाल की आशंका है। इसको लेकर एडीजी जोन अविनाश चंद्र ने सभी पुलिस कप्तानों को निर्देश दिये हैं कि वह अपने जिलों मे हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन करायें।

भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर की मायावती को सलाह
भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर शुक्रवार को सुबह 10.50 बजे एयर इंडिया के विमान से वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे। हवाई अड्डे पर मीडियाकर्मियों से बात के दौरान उन्होंने मायावती पर तंज कसते हुए कहा कि भतीजे अब काम कर रहे हैं और बुआ को आराम करना चाहिए।

कानपुर में रिटायर एचएएल कर्मी के घर वृद्धा को बंधक बनाकर 20 लाख की लूट
उत्तर प्रदेश के कानपुर में चकेरी स्थित एचएएल कॉलोनी में शुक्रवार तड़के लुटेरों ने रिटायर एचएएल कर्मी के घर पर धावा बोला और घर में मौजूद पीड़ित की वृद्ध पत्नी को बंधकर बनाकर नकदी व जेवरात समेत 20 लाख के माल को लूट लिया। घटना के समय पीड़ित एचएएल कर्मी दूध लेने के लिए घर से निकले थे। घर पर पीड़ित की पत्नी समेत बहू मौजूद थी। मौके पर पहुंची पुलिस समेत डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए।

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का बेतुका बयान
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान शुक्रवार से दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि के सवाल पर जबाब देते हुए कहा कि जाड़े की वजह से दाम बढ़े हैं. जाड़ा घटेगा तो दाम भी कम हो जायेगा. शुक्रवार को वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचे केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गैस के दाम में हुई बढ़ोतरी को लेकर कहा कि सर्दी के कारण गैस का दाम बढ़ा है।

लालकुर्ती पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर वाहन चोर
मेरठ। लालकुर्ती पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से आधा दर्जन चोरी के वाहन और हथियार बरामद किए गए हैं। हालांकि इस दौरान बदमाशों का एक साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस का दावा है कि गिरफ्तार किए गए बदमाश अब तक चोरी के दर्जनों वाहनों को सोतीगंज में ठिकाने लगा चुके हैं।

अब मेरठ शहर में भी होगा डेंटल माइक्रोस्कोप से इलाज़
मेरठ मानसरोवर सिविल लाइन में सात्विक डेंटल क्लिनिक ने आज अपनी तीसरी वर्षगांठ मनाई आपको बता दें कि सात्विक डेंटल क्लीनिक अब तक 3 वर्षों में 1000 से अधिक मरीजों का पूरी इमानदारी से वह नवीनतम तकनीकों से इलाज कर चुका है इस क्लीनिक पर अत्याधुनिक व आधुनिक साजों सामान में आज एक और इजाफा हुआ है मेरठ शहर का पहला डेंटल माइक्रोस्कोप जो अमेरिकी कंपनी ने निर्मित किया और अब यह मेरठ शहर में सात्विक डेंटल क्लीनिक पर आ गया है।

पूरे देश में करें विज्ञापन सिर्फ 10 हजार में एक माह के लिये-

अगर आपके व्यवसाय, कम्पनी या #प्रोडक्ट की ब्राडिंग व #प्रमोशन अनुभवी टीम की देखरेख में #वीडियो, आर्टिकल व शानदार ग्राफिक्स द्वारा किया जाये तो आपको अपने लिये ग्राहक मिलेगें साथ ही आपके ब्रांड की लोगों के बीच में चर्चा होनी शुरू हो जायेगी।
साथियों, वीडियो और #आर्टिकल के माध्यम से अपने व्यापार को Eradio India के विज्ञापन पैकेज के साथ बढ़ायें। हम आपके लिये 24X7 काम करने को तैयार हैं। सोशल मीडिया को हैंडल करना हो या फिर आपके प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचाना, यह सब काम हमारी #एक्सपर्ट_टीम आपके लिये करेगी।

इस पैकेज में आपको इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा-

e service mantra profile Copy

पूरे देश में करें विज्ञापन सिर्फ 10 हजार में एक माह के लिये-

अगर आपके व्यवसाय, कम्पनी या #प्रोडक्ट की ब्राडिंग व #प्रमोशन अनुभवी टीम की देखरेख में #वीडियो, आर्टिकल व शानदार ग्राफिक्स द्वारा किया जाये तो आपको अपने लिये ग्राहक मिलेगें साथ ही आपके ब्रांड की लोगों के बीच में चर्चा होनी शुरू हो जायेगी।
साथियों, वीडियो और #आर्टिकल के माध्यम से अपने व्यापार को Eradio India के विज्ञापन पैकेज के साथ बढ़ायें। हम आपके लिये 24X7 काम करने को तैयार हैं। सोशल मीडिया को हैंडल करना हो या फिर आपके प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचाना, यह सब काम हमारी #एक्सपर्ट_टीम आपके लिये करेगी।

इस पैकेज में आपको इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा-

e service mantra profile Copy
Exit mobile version