Lakhbir Singh Lakha in Meerut: भजनों पर मंत्रमुग्ध हुए दर्शक
Lakhbir Singh Lakha in Meerut: भजनों पर मंत्रमुग्ध हुए दर्शक

Lakhbir Singh Lakha in Meerut: भजनों पर मंत्रमुग्ध हुए दर्शक

0 minutes, 7 seconds Read

Lakhbir Singh Lakha in Meerut: जानी खुर्द,बीती शरद पूर्णिमा की रात जानी में हुए विशाल भगवती जागरण में सिवालखास विधानसभा क्षेत्र के श्रद्धालु बड़े जनसैलाब के रूप में उपस्थित रहे। 40 बीघे का खेत मां के भक्तों से लबालब भर गया,रात्रि10 बजे जैसे ही भजन सम्राट लखबीर सिंह लख्खा की एंट्री हुई उनकी एक झलक पाने को लोग बेताब हो गए। लखबीर सिंह लख्खा ने प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी, मां वेदों ने जो तेरी महिमा कहि है, मैया का चोला है रंगला, वो है जग में है बेमिसाल सखी, श्री राम जानकी बैठे है मेरे सीने में और मेरी अखियों के सामने ही रहना वो शेरावाली जगदम्बे गाकर श्रद्धालुओं को खूब झुमाया।

Lakhbir Singh Lakha in Meerut: 20 से 25 हज़ार लोगों ने लख्खा के कहने से माई के दरबार मे ताली बजाई तो खुले आसमान में पूर्णिमा की चांदनी में आसमान से बरसती ओस और ठंडक के बीच भी गर्मी का माहौल पैदा हो गया। लखवीर सिंह लख्खा ने अमृत की बरसे बदरिया गाते गाते आयोजक अमित जानी को हाथ पकड़कर नाचने पर मजबूर कर दिया,लख्खा और अमित जानी नाचे तो उनके साथ साथ पूरा पंडाल झूम उठा ।हिसार से आये दादा श्री कालापीर मठ के महंत योगी शुक्राइनाथ जी महाराज ने मां जगदम्बा को छतर चढ़ाया तो वहीं क्षेत्र के मुस्लिम भाइयों ने 51 किलो की फूलो की माला समर्पित कर एकता व भाईचारे की मिसाल पेश की।

Lakhbir Singh Lakha in Meerut: भजनों पर मंत्रमुग्ध हुए दर्शकLakhbir Singh Lakha in Meerut: भजनों पर मंत्रमुग्ध हुए दर्शक

अपने संबोधन में अमित जानी भाउक हो गए ।रुंधे हुए गले से उपस्थित बुजुर्ग महिलाओं से अपील करते हुए बोले कि 2014 में मेरी माँ का देहांत हो गया था तब से मैं बिना मां के बहुत अकेला महसूस करता हूँ।

Lakhbir Singh Lakha in Meerut: अमित जानी कर रहे चुनावी तैयारी

अमित जानी ने रोते हुए कहा कि उपस्थित मातृ शक्ति यदि मुझे अपना बेटा समझकर अपनाले तो मेरी अनाथ होने की पीड़ा समाप्त हो जाएगी ,अमित जानी के मार्मिक संबोधन से सैकड़ो महिलाएं स्टेज पर आ गई और सर पर हाथ फिराकर खूब आशिर्वाद दिया।लखवीर सिंह लख्खा ने भी संबोधन में वादा किया कि अमित जानी को विधायक बना दो प्रत्येक वर्ष नवरात्रि पर इसी तरह आपके बीच मे उपस्थित होता रहूंगा।लख्खा के अलावा मुम्बई व बृन्दावन से आई राधा कृष्ण ,कृष्ण सुदामा,महिषासुर मर्दन व मां काली की झांकियों ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया ।भारी भीड़ को देखते हुए पंडाल में कई थानों का पुलिस बल मौजूद रहा।

author

News Desk

आप अपनी खबरें न्यूज डेस्क को eradioindia@gmail.com पर भेज सकते हैं। खबरें भेजने के बाद आप हमें 9808899381 पर सूचित अवश्य कर दें।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com