Site icon

नेताओं को बोलने से पहले सोचना चाहिए- जयंत चौधरी

Jayant Chaudhary

उत्तर प्रदेश में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बीते कई दिनों से अपराधियों के एनकाउंटर को लेकर विवाद मचा है। भाजपा और सपा एक दूसरे पर जमकर हमला बोल रहे हैं। इस बीच अब केंद्रीय मंत्री और RLD पार्टी के प्रमुख जयंत चौधरी ने एनकाउंटर को लेकर बड़ा बयान दिया है। जयंत चौधरी ने कहा है कि अपराधियों पर लगाम कसने के लिए यूपी पुलिस का डर ही काफी होना चाहिए।

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने मंगलवार को कहा कि वह चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश पुलिस इतनी मजबूत हो जाए कि उसे एनकाउंटर करने की जरूरत ही न पड़े। जयंत चौधरी ने आगे कहा कि अपराधियों पर काबू पाने के लिए यूपी पुलिस वर्दी का डर पर्याप्त होना चाहिए।

केंद्र की मोदी सरकार में कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत चौधरी ने कहा कि जब तक पुलिस मुठभेड़ की जांच नहीं हो जाती, तब तक राजनीतिक नेताओं को इस पर बोलने से पहले सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्दी का डर अपराधियों पर काबू पाने के लिए पर्याप्त होना चाहिए ताकि मुठभेड़ की जरूरत न पड़े।

दरअसल, सुल्तानपुर शहर के ठठेरी बाजार में लूटपाट के एक अन्य आरोपी मंगेश यादव का बीते दिनों एनकाउंटर हो गया था। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस एनकाउंटर को लेकर सवाल खड़ा किया था और इसे फर्जी एनकाउंटर बताया था। अखिलेश ने आरोप लगाया था कि मंगेश की जाति देखकर उसे सटाकर गोली मारी गई थी। वहीं, सोमवार को इस मामले में एक अन्य आरोपी अनुज प्रताप सिंह को भी एनकाउंटर में ढ़ेर किया गया है।

Exit mobile version