photo 6109581744836555327 y jpg

Mahakal Mandir Delhi में श्रीमद भागवत का सुंदर आयोजन

0 minutes, 20 seconds Read
  • अर्चना सिंह, नई दिल्ली

Mahakal Mandir Delhi: लोनी जिले में श्रीमद् भागवत गीता का सुंदर आयोजन किया गया। भागवत 18 पुराणों में से एक है। नरेश कुमार जी द्वारा प्रस्तुतीकरण किया गया और हरे कृष्ण मुनि महाराज वहां उपस्थित रहे, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।

कहते हैं कि श्रीमद्भागवत का श्रवण करने से सारे पापों का नाश हो जाता है कलयुग में श्रीमद्भागवत का श्रवण हमें हर दुखों से दूर रखता है। सच और झूठ का ज्ञान होता है आत्मबल बढ़ता है। दिल्ली के लोनी जिले में स्थित महाकाल मंदिर महाकाल मंदिर (Mahakal Mandir Delhi) श्री हरि कृष्ण मुनि द्वारा की देखरेख में दिल्ली में उज्जैन महाकल जैसा मंदिर बनाने का एक सपना है।

photo 6109581744836555329 y
author

Pratima Shukla

प्रतिमा शुक्ला डिजिटल पत्रकार हैं, पत्रकारिता में पीजी के साथ दो वर्षों का अनुभव है। पूर्व में लखनऊ से दैनिक समाचारपत्र में कार्य कर चुकी हैं। अब ई-रेडियो इंडिया में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहीं हैं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com