Site icon

Sultanpur News: रोली-चंदन लगाकर एमबीबीएस छात्रों का हुआ स्वागत

Sultanpur

Sultanpur News: मेडिकल कॉलेज में बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी (एमबीबीएस) के प्रथम बैच की कक्षाएं शुरू हो गईं। सोमवार को पहले दिन 96 के सापेक्ष 75 छात्र उपस्थित रहे। छात्रों का स्वागत रोली और चंदन लगाकर किया गया।

प्रधानाचार्य डा. सलिल श्रीवास्तव ने छात्रों को मानव हित में कार्य करने (हिप्पोक्रेटिक) शपथ दिलाई और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। शिक्षकों ने अपना परिचय दिया। छात्रों को उनके अभिभावकों के साथ परिसर का भ्रमण कराया गया और विभागों के बारे में जानकारी दी। मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 100 सीटें हैं। जिसमें अभी 96 छात्रों ने प्रवेश लिया है।

सीएमएस डॉ. सुधीर कुमार गोयल ने बताया कि पहले दिन छात्र-शिक्षक संवाद हुआ और सभी ने अपना परिचय दिया। तनावमुक्त रहने के गुर सिखाए गए और छात्रों को मेडिकल की पढ़ाई के फायदे बताए गए। इस मौके पर डॉ. एके सिंह, डॉ. आशीष, डॉ. आरके यादव, असिस्टेंट प्रो. पायल, डॉ. अंकित गंगवार, सुपर्णा दूबे समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

प्रधानाचार्य डॉ. सलिल श्रीवास्तव ने बताया कि एमबीबीएस की पढ़ाई में 15 दिनों का फाउंडेशन कोर्स संचालित होगा। इस कोर्स के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को हिंदी-अंग्रेजी भाषा भी सिखाई जाएगी। संगीत, योग, ध्यान और खेलकूद की कक्षाएं लगेंगी। उन्हें रोगियों से अच्छा व्यवहार करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए प्रशिक्षक बाहर से बुलाए जाएंगे। दूसरे प्रदेशों से आए छात्रों को स्थानीय भाषा सिखाई जाएगी, जिससे वे बेहतर तरीके से संवाद कर सकें।

Exit mobile version