Meerut Ka Itihas पुस्तक का लोकार्पण करते सीसीएस विवि की वाइस चांसलर प्रो. संगीता शुक्ला, एडीजी मेरठ जोन ठीके ठाकुर, लेखक चरण सिंह स्वामी एवं अन्य अतिथिगण।
Meerut Ka Itihas पुस्तक का भव्य विमोचन समारोह चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के अटल सभागार में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला और एडीजी जोन मेरठ डीके ठाकुर मौजूद रहे। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार और साहित्यकार चरण सिंह स्वामी के द्वारा लिखी गई पुस्तक ‘मेरठ का इतिहास’ शानदार तरीके से विमोचित की गई।
सीसीएस यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर संगीता शुक्ला ने अपने वक्तव्य में कहा कि, इस पुस्तक से शोध छात्रों को मदद मिलेगी और इतिहास के विद्यार्थियों को विशेष सहायता मिलेगी। अतः इस तरह के लेखकों को समाज के प्रत्येक वर्ग को मदद करने की
आवश्यकता है।
एडीजी जोन मेरठ डीके ठाकुर ने कहा कि मेरठ के इतिहास के विषय में चरण सिंह स्वामी जी ने जो पुस्तक लिखी है वह वाकई काबिले तारीफ है। डीके ठाकुर ने मंशा जाहिर करते हुए कहा कि, मेरठ के पुलिस विभाग के बारे में भी इसी तरह की पुस्तक लिखी जाए जिसमें यहां के पुलिस इतिहास को समावेशित किया जाए।
Meerut Ka Itihas पुस्तक विमोचन में मुख्य वक्ता के रूप में चौधरी चरणसिंह वि.वि. के इतिहास विभाग के अध्यक्ष प्रो. विघ्नेश कुमार, एसो.प्रो. के.के. शर्मा एवं मेरठ कॉलिज के इतिहास विभाग के से.नि. प्रो. डॉ0 के.डी. शर्मा जी ने पुस्तक के विषय में बताया एवं मेरठ जनपद की ऐतिहासिकता का परिचय कराया।
Meerut Ka Itihas पुस्तक विमोचन कार्यक्रम का सफल संचालन डॉक्टर रामगोपाल भारतीय ने किया और कार्यक्रम को संयोजित करने में समस्त लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस कार्यक्रम में वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की जीवन गाथा पर आधारित प्रस्तुति देकर बच्चों ने पूरे हाल को मंत्र-मुग्ध कर दिया। छोटे-छोटे बच्चों ने रानी लक्ष्मीबाई की अंग्रेजों से हुई लड़ाई की परफॉर्मेंस देकर कार्यक्रम को सजीव बना दिया और लोगों ने रानी लक्ष्मी बाई की शहादत को यादकर भरपूर तालियां बजाई और बच्चों का उत्साह वर्धन किया।
Meerut Ka Itihas पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में नवीन चन्द्र लोहानी (हिन्दी विभागाध्यक्ष, चौ. चरणसिंह वि.वि. मेरठ), मंयक अग्रवाल (मैनेजिंग डायरेक्टर- आईआईएमटी वि.वि.), सुशील कृष्ण गुप्ता (अध्यक्ष- वैश्य समाज मेरठ महानगर), महेश कुमार शर्मा (रिश्तों का संसार), एडवोकेट नरेन्द्र गर्ग जी (मवाना), डॉ0 सुबोध गर्ग जी (अध्यक्ष- अ.भा.साहित्यलोक), ओ.डी. शर्मा जी (अध्यक्ष-योग क्षेममं संस्थान),ओमप्रकाश रतूड़ी जी की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को चार चांद लगाये। अन्य लोगों में बीनू सिंह, दिवान गिरि गोस्वामी, दिनेश तलवार, अनिता सिंह, रेखा वाधवा जी, अजय स्वामी, के.पी. स्वामी, विनोद स्वामी जी, सुगम सिंह धमा, रणवीर सिंह धमा, अशोक कुमार गौड, जे.डी. वाधवा, ममता सिंहल, जगत स्वामी, अतुल स्वामी, नीरज चरण, कुमारी गुंजन स्वामी उपस्थित रहे।
अगर आप भी ‘ई-रेडियो इंडिया’ में कोई आलेख, समाचार या वीडियो न्यूज के लिए वीडियो भेजना चाहते हैं तो 9808899381 पर ह्वाट्सएप करें और info@eradioindia.com पर मेल करें। आप अपनी प्रतिक्रयाएं भी हमें भेज सकते हैं। हमें आपका इंतजार रहेगा।
/advt
एडिलेड। सऊदी अरब में अमेरिकी और रूसी अधिकारियों के बीच इस हफ्ते होने वाली महत्वपूर्ण…
नई दिल्ली। सरकार ने कहा है कि भारत के 5एफ विजन – फार्म (खेत) से…
नई दिल्ली। केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि ‘विकसित…
नई दिल्ली। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा हो गया है। यहां महाकुंभ की…
KMC Cancer Hospital में अन्तर्राष्ट्रीय ओएमएफ डे के अवसर पर कैंसर गोष्ठी का आयोजन किया…
Aaj Ka Rashifal: आज के राशिफल में क्या कुछ लिखा है इसे जानने के लिये…
This website uses cookies.