- नगर निगम के सभी वार्डों में हुआ साफ-सफाई, सेनेटाईजेषन व फागिंग का कार्य-सहायक नगरायुक्त
- शहर में सेनेटाईजेषन, फागिंग व साफ-सफाई कराने के लिए नगर निगम ने जारी किये नंबर
संवाददाता, मेरठ
Meerut Nagar Nigam इन दिनों शहरों कों चकाचक करने में जुट गया है। नगरायुक्त मनीष बंसल के नेतृत्व में शहर को सफाई कराने के अभियान में लबी टीम मुस्तैदी से अपना काम कर रही है। सहायक नगरायुक्त ब्रजपाल सिंह ने बताया कि जनपद के सभी 90 वार्डों में 12 मई को सेनेटाईजेशन, फागिंग व स्वच्छता के कार्य कराये गये।
उन्होंने बताया कि वार्ड-59 गढ़ रोड वैशाली व पांडव नगर नाले की सिल्ट सफाई व बेगमब्रिज सहित शहर के सभी वार्डों में सेनेटाईजेशन, फागिंग व साफ-सफाई के कार्य कराये गये। आमजन नगर निगम के कंट्रोल रूम के टोल फ्री नंबर-18001803090, 18001805090 व 8395881001 पर काॅल कर अपने क्षेत्र में सेनेटाईजेशन, फागिंग व साफ-सफाई का कार्य करा सकते है।
आपको बता दें कि नगरायुक्त मनीष बंसल के आने के बाद से शहर में स्वच्छता अभियान ने जोर पकड़ा है और ऐसे में मेरठ के सभी वार्ड में दिख रही यह व्यवस्था शायद मेरठ वासियों को राहत दे सके।