Meerut News: इन दिनों यूपी में भी डेंगू के साथ स्क्रब टाइफस का खतरा बढ़ गया है। फिरोजाबाद के बाद आगरा और कानपुर जैसे शहरों में दर्जनों ऐसे मामले सामने आए हैं। इनके खचलते कई मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है, जबकि मेरठ में डेंगू के मरीजों की संख्या में वृद्धि के बाद स्क्रब टायफस के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने आवश्यक कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।
जिलाधिकारी ने तैयारी के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मेरठ में मरीजों की संख्या बढ़ने पर ईलाज की पूरी तैयारी की जा चुकी है। वहीं सीएमओ अखिलेश मोहन ने बताया कि टीमों का गठन कर घर-घर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। किसी भी प्रकार की लापरवाही न करने के निर्देश जारी किए गए हैं।