Site icon

Meerut News: मृतक के घर का तोड़ा ताला, पीड़ित भतीजे ने एसएसपी से लगाई मदद की गुहार

IMG-20240805-WA0006

Meerut News: दिल्ली रोड पर स्थित मृतक के घर का ताला तोड़कर अवैधानिक कब्ज़ा करने का मामला सामने आया है… आरोप है कि एक व्यक्ति ने सात-आठ लोगों के साथ मिलकर एक मृतक के घर पर उसका ताला तोड़कर अपना ताला लगा दिया।

दिल्ली रोड के सरस्वती लोक कॉलोनी फेज-1 में राकेश कुमार शर्मा का मकान है जिनकी मृत्यु 23 जुलाई को हो चुकी है। राकेश कुमार शर्मा के भतीजे राजा शर्मा ने बताया कि जब राकेश कुमार शर्मा जसवंत राय हॉस्पिटल में थे तब उन्होने 19 जुलाई को बयान दिया था कि उनके भाई के लड़के या भतीजे अमित शर्मा ने उनके मकान के ताले तोड़कर अवैध कब्जा कर लिया गया है जिसको लेकर वह अधिकारियों से मदद की गुहार लगा रहे हैं। जिसके बाद माधवपुरम चौकी प्रभारी ने ताले लगवाकर वीडियोग्राफी करवाई और मौज्जिज लोगों के हाथों में चाबी सौंपी कि जब तक निर्णय नही होता तालें ना तोड़ें जाये। 

वहीं राकेश शर्मा की मृत्यु के बाद उनके भतीजे अमित शर्मा ने वहां लगे ताले तोड़ दिये और उसमें से बेशकीमती सामान निकालकर अपने कब्जें में कर लिये। पीड़ित राज शर्मा व उनके पिता का कहना है कि अमित शर्मा ने उसे धमकी दी है कि वह उस पर फर्जी मुकदमा बनाकर उसे जेल भिजवा देगा। साथ ही वह जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। जिसके चलते पीड़ित ने एसएसपी से जान-माल की सुुरक्षा की मांग करते हुए मामले में कार्रवाई किये जाने की मांग की।

विधानसभा का चुना लड़ चुका है अमित शर्मा

आपको बता दें कि अमित शर्मा बहुजन समाज पार्टी से 2022 में कैंट विधानसभा से चुनाव भी लड़ चुका है और खुद को बड़े नेताओं से संपर्क में रहने की धौस देकर पीड़ितों को धमका रहा है।

व्यथा बताते हुए रो पड़े बुजुर्ग

अमित शर्मा की कहानी को बताते हुए बुजुर्ग विनोद कुमार रो पड़े उनका आरोप है कि उनके भाई नि:संतान थे तथा अपनी जमीन को किसी धार्मिक ट्रस्ट में दान करने की बात कहकर गए थे। उनकी मौत के बाद अमित शर्मा ने उनके मकान पर कब्जा कर लिया तथा मनाकरने पर धमकाने लगा।

Exit mobile version