hqdefault

Meerut Village Corona Details: क्या आंकड़े छिपा रही है सरकार

0 minutes, 7 seconds Read
  • पंचायत चुनाव के बाद शहर से कोरोना वायरस पलायन करके पहुंचा गांव
  • क्या वाकई कोरोना के मरीजों को कागजों का हिस्सा नहीं बना रही सरकार
  • आखिर क्या है कोरोना मरीजों के आंकड़ों को छिपाने का राज

Meerut Village Corona Details: कोरोना वायरस की दूसरी लहर में दुनिया और देश को एक बार फिर से हिला दिया है। देश में अब तक करोड़ों की संख्या में लोग इससे प्रभावित हुए। कोरानेा का भयावह मंजर अब गांवों की ओर रुख कर चुका है। स्थिति लगातार बिगड़ रही है।

लेकिन विपक्ष का आरोप बना हुआ है कि सरकार आंकड़ों को छिपा रही है। इसकी पड़ताल के लिए हमने रुख किया मेरठ के ग्रामीण क्षेत्र में जहां ग्रामीणों का स्पष्ट तौर पर आरोप था कि यहां पर लगभग 15 लोगों की एक ही गांव में कोरोना से मौत हो चुकी है। ……

लेकिन जब हमने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर से बात की तो पता चला कि महज तीन लोगों की मौत कोरोना के चलते हुई है। इससे साफ जाहिर है कि आंकड़ों में हेराफेरी तो की ही जा रही है।… हालांकि एहतियात के तौर पर सैनिटाइजेशन किया जा रहा है और लॉकडाउन का भी बखूबी पालन किया जा रहा है।

author

Pratima Shukla

प्रतिमा शुक्ला डिजिटल पत्रकार हैं, पत्रकारिता में पीजी के साथ दो वर्षों का अनुभव है। पूर्व में लखनऊ से दैनिक समाचारपत्र में कार्य कर चुकी हैं। अब ई-रेडियो इंडिया में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहीं हैं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com