1 somendra jpg

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले ऊर्जा राज्य मंत्री डा0 सोमेन्द्र तोमर

0 minutes, 0 seconds Read

पी0टी0एस0, मेरठ का नाम परिवर्तित कर कोतवाल धन सिंह गुर्जर करने पर दिया धन्यवाद, कहा समाज को गौरवान्वित करने का किया कार्य

लखनऊ में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से ऊर्जा राज्य मंत्री डा0 सोमेन्द्र तोमर ने मुलाकात की और क्रान्ति दिवस पर मेरठ आगमन एवं पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय मेरठ का नाम परिवर्तित कर कोतवाल धनसिंह गुर्जर पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय, मेरठ करने पर उनका धन्यवाद व्यक्त किया। डा0 सोमेन्द्र तोमर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपने पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए कहा कि 09 मई 2017 और 10 मई 2022 को जनपद मेरठ में आगमन पर शहीदों के परिवारों को सम्मानित करके अमर शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धाजंलि व मेरठ के गौरवान्वित इतिहास को स्वर्णिम करने के क्रम में देशप्रेम का संदेश देते हुए जनपद मेरठ स्थित “पुलिस ट्रैनिंग स्कूल“ का नाम परिवर्तित कर 1857 की क्रान्ति के जन नायक अमर शहीद “कोतवाल धनसिंह गुर्जर“ करने का आदेश पारित किया, जिसके लिए डा0 तोमर ने मेरठवासियों की ओर से मुख्यमंत्री का हार्दिक आभार और धन्यवाद व्यक्त किया एवं अवगत कराते हुए बताया कि निश्चित ही, उनके इस सराहनीय कार्य से मेरठ व समस्त प्रदेशवासी, 1857 की क्रान्ति के जन नायक ‘अमर शहीद कोतवाल धनसिंह गुर्जर’ जी की गाथा से सदियों तक प्रेरित होते रहेंगे। धन सिंह कोतवाल की स्मृतियों को जीवित रखने का जो स्वर्णिम कार्य, “पी.टी.एस. मेरठ“ का नाम “कोतवाल धनसिंह गुर्जर पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय, मेरठ“ रखकर समाज को निश्चित ही गौरवान्वित किया है तथा स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में मेरठ को सुनहरे शब्दों में जड़ दिया है।

author

Santram Pandey

पत्रकारिता के 40 बसंत पार कर चुके संतराम पांडे, पूर्णकालिक पत्रकार हैं और खाटी पत्रकारिता के जीवंत उदाहरण स्वरूप अंकुरित प्रतिभाओं को सहयोग प्रदान कर रहे हैं। वर्तमान में ई-रेडियो इंडिया के वरिष्ठ संपादक हैं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com