Modal Udhyan Gaanv Hamirpur: अब गांव को चमकाने की तैयारी
Modal Udhyan Gaanv Hamirpur: हमीरपुर जिले में सभी ब्लाकों के एक-एक गांवों को अब मॉडल उद्यान गांव के रूप में चमकाने का फैसला किया गया है। इसके लिए उद्यान डिपार्टमेंट ने गांवों और किसानों का चयन करके मॉडल उद्यान गांव बनाने की तैयारी भी शुरू कर दी है। वहीं अटल भूजल योजना के तहत सिंचाई यंत्र मुहैया कराने के लिए किसानों को 12.31 करोड़ रुपये का अनुदान देने का प्लान तैयार किया गया है।
जिला उद्यान विभाग ने बनाया बड़ा प्लान
Modal Udhyan Gaanv Hamirpur: जिले में सरकार ने गांवों को विकास के शिखर पर पहुंचाने के लिए तमाम योजनाओं की सौगात दी है। ये योजनाएं जमीन पर भी दौड़ाई जा रही हैं। इसके बावजूद भी गांवों की अभी सूरत नहीं बदली। इसीलिए अब सरकार की मंशा पर यहां हमीरपुर जिले के सभी ब्लाकों में एक-एक गांव को मॉडल उद्यान गांव के रूप में चमकाने के लिए बड़ा प्लान तैयार किया गया है। जिला उद्यान डिपार्टमेंट ने ब्लाकों में गांवों के एक-एक गांव और किसानों के नाम फाइनल करके सूची तैयार कराई है। जल्द ही इन गांवों को मॉडल उद्यान गांव बनाने के लिए तमाम योजनाएं दौड़ाई जाएगी।
Jila Udyan Adhikari Hamirpur डाँ. रमेश पाठक ने बताया कि योजना के तहत हमीरपुर जिले के सुमेरपुर ब्लाक में पचखुरा बुजुर्ग, कुरारा ब्लाक में सरसई, मुस्करा ब्लाक में गुंदेला, मौदहा ब्लाक में पाटनपुर, सरीला ब्लाक में चंडौत डांडा और राठ ब्लाक में बसला गांव मॉडल उद्यान गांव बनाने के लिए चयनित किए गए हैं।
Jila Udyan Nirikshak Hamirpur घनश्याम सोनकर ने बताया कि चयनित गांवों को मॉडल उद्यान गांव के रूप में विकसित करने के लिए कई कार्यक्रम कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अटल भूजल योजना में इस बार 2985 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई करने को किसानों को स्प्रिंकलर सेट मिलेंगे जिन पर 12.31 करोड़ रुपये का अनुदान भी किसान पाएंगे।
जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि सुमेरपुर, कुरारा, मौदहा, मुस्करा, राठ और सरीला ब्लाक में चयनित एक-एक गांव चयनित किए गए है। इन गांवों को मॉडल गांव के रूप में चमकाने के लिए तमाम योजनाओं की सौगात दी जाएगी। बताया कि गांवों में उद्यान डिपार्टमेंट पॉली हाउस, पैक हाउस, ड्रिप, स्प्रिंकलर सेट, पैक हाउस, हाई ब्रिड शाक भाजी उत्पादन व फूड प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना कराई जाएगी।
जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि सभी ब्लाकों के मॉडल उद्यान गांव के लिए एक-एक चयनित गांवों में मधुमक्खी पालन, मशरूम की खेती, व पुराने बागों का जीर्णोंद्धार कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि गांवों में माडल पौधशाला की स्थापना के साथ ही औषधीय फसलों की खेती भी शुरू कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि अलावा मसाला उत्पादन, प्रबंधन पैक हाउस के साथ ही मशीनीकरण की खेती जैसे कार्य भी कराए जाएंगे।
Jila Udyan Adhikari Hamirpur ने बताया कि अटल भूजल योजना में हमीरपुर जिले के सुमेरपुर, मुस्करा, मौदहा और सरीला ब्लाक के 57 गांव चयनित है जहां के किसानों को ड्रिप, स्प्रिंकलर सेट, मिनी स्प्रिंकलर सेट व पोर्टबल स्प्रिंकलर सेट प्राथमिकता पर मुहैया कराए जाएंगे। बताया कि करीब 1000 किसानों को अटल भूजल योजना से संतृप्त कराया जाने की तैयारी है। किसानों को सिंचाई यंत्र पर 12.31 करोड़ रुपये का अनुदान भी मिलेगा।
एडिलेड। सऊदी अरब में अमेरिकी और रूसी अधिकारियों के बीच इस हफ्ते होने वाली महत्वपूर्ण…
नई दिल्ली। सरकार ने कहा है कि भारत के 5एफ विजन – फार्म (खेत) से…
नई दिल्ली। केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि ‘विकसित…
नई दिल्ली। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा हो गया है। यहां महाकुंभ की…
KMC Cancer Hospital में अन्तर्राष्ट्रीय ओएमएफ डे के अवसर पर कैंसर गोष्ठी का आयोजन किया…
Aaj Ka Rashifal: आज के राशिफल में क्या कुछ लिखा है इसे जानने के लिये…
This website uses cookies.