उत्तर प्रदेश

मां गंगा ने मुझे गोद ले लिया: मोदी

तीसरी बार प्रधानमंत्री बनकर वाराणसी पहुंचे नरेंद्र मोदी

बोले- काशी के लोगों ने मुझे लगातार तीसरी बार चुनकर धन्य कर दिया
तीसरी बार प्रधानमंत्री बनकर वाराणसी पहुंचे नरेंद्र मोदी ने कहा कि काशी ने मुझे लगातार तीसरी बार अपना प्रतिनिधि चुनकर धन्य कर दिया है। अब तो मां गंगा ने भी जैसे मुझे गोद ले लिया है, मैं यहीं का हो गया हूं। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में देश के लोगों ने जो जनादेश दिया है, वो वाकई अभूतपूर्व है। इस जनादेश ने एक नया इतिहास रचा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव में निर्वाचित होने के बाद अपने पहले दौरे पर वाराणसी पहुंचे और लोगों को संबोधित किया। इसस दौरान मोदी ने कहा कि भारत में 18वीं लोकसभा लिए हुआ ये चुनाव लोकतंत्र विशालता, सामर्थ्य, लोकतंत्र व्यापकता दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि बाबा विश्वनाथ और मां गंगा आशीर्वाद से, काशीवासियों ने असीम स्नेह से मुझे तीसरी बार देश का प्रधान सेवक बनने का सौभाग्य प्रदान किया है।

जनादेश ने एक नया इतिहास रचा है। उन्होंने कहा कि दुनिया के लोकतांत्रिक देशों में ऐसा बहुत कम ही देखा गया है कि कोई चुनी हुई सरकार लगातार तीसरी बार वापसी करे, लेकिन इस बार भारत की जनता ने ये भी करके दिखाया है। ऐसा भारत में 60 साल पहले हुआ था।

उन्होंने कहा कि ये बहुत बड़ी जीत है, ये बहुत बड़ी विजय है और बहुत बड़ा विश्वास है। आपका ये विश्वास मेरी बहुत बड़ी पूंजी है। उन्होंने कहा कि आपका ये विश्वास मुझे लगातार आपकी सेवा के लिए, देश को नई ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा देता है। मैं दिन-रात ऐसे ही मेहनत करूंगा, आपके सपनों और संकल्पों को पूरा करने के लिए हर प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि मैंने किसान, नौजवान, नारीशक्ति और गरीब को विकसित भारत का मजबूत स्तंभ माना है। अपने तीसरे कार्यकाल की शुरुआत मैंने इन्हीं के सशक्तिकरण से की है। सरकार बनते ही सबसे बड़ा किसान और गरीब परिवारों से जुड़ा फैसला लिया गया है।

उन्होंने कहा कि देश में गरीब परिवारों के लिए 3 करोड़ नए घर बनाने हों या फिर पीएम किसान सम्मान निधि को आगे बढ़ाना हो… ये फैसले करोड़ों-करोड़ों लोगों की मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि थोड़ी देर पहले ही देशभर के करोड़ों किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि के 20 हजार करोड़ रुपए पहुंचे हैं। आज 3 करोड़ बहनों को लखपति बनाने के तरफ भी बहुत बड़ा कदम उठाया गया है। कृषि सखी के रूप में बहनों की नई भूमिका उन्हें सम्मान और आय के नए साधन दोनों सुनिश्चित करेगी। आज 30 हजार से अधिक सहायता समूहों को कृषि सखी के रूप में प्रमाण पत्र दिए गए हैं। अभी 12 राज्यों में ये योजना शुरू हुई है। आने वाले समय में पूरे देश में हजारों समूहों को इससे जोड़ा जाएगा।

सीएम योगी ने किया स्वागत, साथ रहे कृषि मंत्री शिवराज चौहान

सीएम योगी ने सभा में पहुंचे। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी का काशीवासियों के तरफ से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि तीसरी बार पीएम बनने के बाद नरेंद्र मोदी काशी पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि पीएम अपने अन्नदाताओं के बीच पहुंचे हैं। इस अवसर पर मां गंगा के पुत्र का स्वागत करता हूं। सीएम योगी ने कहा कि नई काशी के कायाकल्प के लिए हजारों करोड़ रुपये लगे हैं। दुनिया ने काशी को बदलते देखा है। कहा कि जब तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ मोदी जी ने ली तो उन्होंने सबसे पहला कार्य और सबसे पहले किसी एक फाइल पर हस्ताक्षर किया तो किसानों के लिए किया। किसानों के लिए समर्पित और आज देश के करोड़ों किसानों को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि की नई सौगात के साथ अभियान का शुभारंभ होने जा रहा है। इस मौके पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहे।


लाभार्थी किसान बैंक खातों में दो हजार रुपये ट्रांसफर

प्रधानमंत्री ने वाराणसी में आयोजित एक कार्यक्रम में 9.26 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों को 20,000 करोड़ रुपये जारी किए। प्रधान मंत्री ने कृषि सखी रूप में प्रशिक्षित 30,000 से अधिक स्वयं सहायता समूहों को पैरा एक्सटेंशन कार्यकर्ता के रूप में काम करने के लिए प्रमाण पत्र भी वितरित किए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार दोपहर में आयोजित एक कार्यक्रम में किसान योजना में 17 वीं किस्त
जारी कर फि। जिसके तहत पात्र किसानों के बैंक खाते में 2-2 हजार रुपये जमा किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने वाराणसी कार्यक्रम में 9.26 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों को 20,000 करोड़ रुपये जारी किए। प्रधान मंत्री ने कृषि सखी के रूप में प्रशिक्षित 30,000 से अधिक स्वयं सहायता समूहों को पैरा एक्सटेंशन कार्यकर्ता के रूप में काम करने के लिए प्रमाण पत्र भी वितरित किए।

आधिकारिक पीएम किसान6 वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पोर्टल पर जाएं

  • पेमेंट सक्सेस टैब में आपको भारत का नक्शा दिखेगा।
  • दाहिनी ओर एक पीले रंग का टैब होगा जिसे “डैशबोर्ड” कहा जाएगा।
  • डैशबोर्ड पर क्लिक करें
  • क्लिक करने के बाद आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे
  • विलेज डैशबोर्ड टैब पर आपको अपनी पूरी डिटेल भरनी होगी
  • राज्य, जिला, उप-जिला और पंचायत का चयन करें
  • इसके बाद शो बटन पर क्लिक करें
  • इसके बाद आप अपनी डिटेल्स चुन सकते हैं
  • ‘रिपोर्ट प्राप्त करें’ बटन पर क्लिक करें
  • अब आप लाभार्थियों की सूची में अपना नाम देख सकते हैं

e Radio India

Share
Published by
e Radio India

Recent Posts

संविधान समिति तय करेगी प्रेस क्लब मेरठ की रूप-रेखा

Press Club Meerut को लेकर लगभग 150 पत्रकारों ने हुंकार भरी। कार्यक्रम लगभग डेढ बजे…

2 hours ago

यूक्रेन को उसके की शांति समझौता में नहीं बुलाया

एडिलेड। सऊदी अरब में अमेरिकी और रूसी अधिकारियों के बीच इस हफ्ते होने वाली महत्वपूर्ण…

5 days ago

भारत टेक्स 2025: ग्लोबल टेक्सटाइल कंपनियों के लिए भारत बना भरोसेमंद बाजार

नई दिल्ली। सरकार ने कहा है कि भारत के 5एफ विजन – फार्म (खेत) से…

1 week ago

भारत बनेगा परमाणु ऊर्जा का पावरहाउस: केंद्रीय मंत्री

नई दिल्ली। केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि ‘विकसित…

1 week ago

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़, 18 की मौत

नई दिल्ली। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा हो गया है। यहां महाकुंभ की…

1 week ago

KMC Cancer Hospital में कैंसर गोष्ठी आयोजित

KMC Cancer Hospital में अन्तर्राष्ट्रीय ओएमएफ डे के अवसर पर कैंसर गोष्ठी का आयोजन किया…

1 week ago

This website uses cookies.